अल्लापुर एरिया में स्थित है तीन मंजिला बिल्डिंग कीमत 35 करोड़ आंकी गयीभदोही पुलिस ने कार्रवाई से पूर्व पिटवायी डुगडुगी अस्पताल से हटवा लिया सामान

प्रयागराज (बयूरो)। एक दौर था जब विजय मिश्रा की तूती बोलती थी, वहीं अब एक दौर है कि विजय मिश्रा की संपत्तियां कुर्क हो रही हैं। खैर, भदोही पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की एक और संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने अल्लापुर स्थित हास्पिटल कुर्क किया है। ये हास्पिटल विजय मिश्रा ने अपने दामाद के नाम से खरीदा था। भदोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को इसे सील किये जाने का नोटिस चस्पा कर दिया। अल्लापुर में विजय मिश्रा की तीसरी संपत्ति पर कार्रवाई हुई है।

भदोही पुलिस ने कुर्क की बिल्डिंग
भदोही के गोपीगंज थाने में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से भदोही ने पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का अभियान चला रखा है। बुधवार शाम को गोपीगंज थाने की पुलिस अल्लापुर पहुंची। कुर्की के पूर्व पुलिस ने डुगडुगी पीटी गई और मुनादी कराई गई। भदोही पुलिस के मुताबिक हास्पिटल को पूर्व विधायक ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से खरीदा था। जिसकी कीमत मौजूदा समय में पैंतीस करोड़ पांच लाख रुपये है।

दो संपत्ति हो चुकी है कुर्क
इसके पहले पूर्व विधायक की दो बिल्डिंग कुर्क की जा चुकी है। पूर्व में कुर्क की जा चुकी दोनों बिल्डिंग की कीमत करीब बीस करोड़ है। जबकि इसमें से एक मकान को ढहाया भी जा चुका है। इस मकान में पूर्व विधायक विजय मिश्रा खुद रहता था।

दिल्ली में भी हुई कार्रवाई
विजय मिश्र ने अपनी पत्नी, पुत्री व दामाद के नाम से नई दिल्ली के सरिता विहार के कोपिया बिल्डिंग के द्वितीय तल पर फ्लैट खरीदा था। साज-सज्जा व आधुनिकीकरण को मिलाकर करीब 70 करोड़ खर्च किए। आनंद लोक, नई दिल्ली में प्रथम तल पर आठ करोड़ रुपये में अपने पुत्र व गैंग के सक्रिय सदस्य विष्णु मिश्र के नाम से फ्लैट खरीदा। दिल्ली पुलिस के सहयोग से दोनों भवन कुर्क किए गए। विजय मिश्र ने दामाद हरिशंकर के नाम प्रयागराज के बाघंबरी योजना में तीन मंजिला भवन (संख्या 48) भी लिया। इसकी अनुमानित कीमत 35.05 करोड़ रुपये है। एसपी भदोही के अनुसार पूर्व विधायक गैंग लीडर है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के 83 मुकदमे दर्ज हैं।

पहले खाली कराया मकान फिर किया सील
पूर्व विधायक विजय मिश्रा के मकान पर बुधवार को दो घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान वहां अफरातफरी मची रही। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे रहे। बताया गया है कि बुधवार दोपहर बाद गोपीगंज पुलिस जार्जटाउन थाने पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ अल्लापुर टीम गई। वहां पुलिस को देख लोग हैरत में पड़ गए। गोपीगंज पुलिस ने मकान में मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों से तुरंत खाली करने को कहा। इसके बाद सभी सामान को बाहर निकलवाया गया। फर्नीचर, फाइल, इलाज से जुड़े उपकरणों को बाहर निकालने के बाद वाहनों में रखकर दूसरी जगह भिजवाया गया। इसके बाद पुलिस ने मकान पर कुर्की की कार्रवाई का बैनर चस्पा किया और मुनादी करके लोगों को बताया गया। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ भी वहां जुटी रही।

Posted By: Inextlive