Allahabad:·कविताएं मानवीय संवेदना को न केवल प्रकट करती हैं बल्कि पाठकों को उससे जोडऩे का भी काम करती हैं. ये बातें बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की निराला आर्ट गैलरी में आर्गनाइज इलाहाबाद महिला रचनाकार महोत्सव के अन्तर्गत कविताओं की प्रदर्शनी के इनागरेशन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगी कविताएं और उनके ग्राफिक्स दर्शकों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.


ग्राफिक्स के साथ पोस्टर में दर्शाया

इस दौरान कविताओं की प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने डॉ। आशा द्विवेदी, रुचि श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, सरोज वर्मा और श्वेता तायल की कविताओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इसमें बड़ी संख्या में कविताओं को युवा चित्रकार आकाश जैतली द्वारा बनाए गए ग्राफिक्स के साथ पोस्टर के रूप में प्रदर्शित किया गया है। जिसमें समकालीन जीवन की झलकियों को बड़ी खूबसूरती के साथ दर्शाया गया था। इस दौरान डॉ। अजय जैतली, डीआईओएस महेन्द्र सिंह, योगेश त्रिपाठी, साहित्यकार डॉ। पृथ्वीनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे. 

Posted By: Inextlive