ALLAHABAD: शायद ही किसी ने सोचा हो कि टेक्नोक्रेट्स रैंप पर ऐसे जलवे बिखेरेंगे. सैटरडे को एमएनएनआईटी कल्चरल फेस्ट में जब उन्होंने परफॉर्मेंस दी तो उन्हें देखकर अच्छे-अच्छों ने दांतों तले उंगली दबा ली.


Ramp पर जबरदस्त performanceकलरव के लास्ट डे ऑर्गनाइज फैशन शो 'स्पंदनÓ में बडिंग इंजीनियर्स ने कैटवॉक कर रैंप पर जबरदस्त जलवे बिखेरे। उनके ड्रेसिंग सेंस और कांफिडेंस ने एमपी हॉल में मौजूद ऑडियंस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कोई किसी से कम नहींपार्टिसिपेट कर रही कुल नौ टीमों ने अलग-अलग थीम पर बेस्ड ड्रेसेज में रैंप पर कैटवॉक की। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स द्वारा वाइल्ड लाइफ थीम पर दी गई परफॉर्मेंस ने जजेज को भी खासा अट्रैक्ट किया। वहीं आईआईआईटी, यूनाइटेड कॉलेज सहित बाकी टीमों ने एंजेल्स एंड डिमोंस, कॉरपोरेट, ग्रीक्स एंड रोमन्स, फंकी, इको फ्रैंडली और कॉकटेल थीम पर कैटवॉक कर भरपूर अंक बटोरे।
दिखा गजब का उत्साह

फैशन शो के अलावा इस दिन नुक्कड़ नाटक भी मेन इवेंट रहा। इसमें अलग-अलग कॉलेजों की टीमों ने अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर अपनी परफॉर्मेंस दी.एमएनएनआईटी फस्र्ट ईयर की टीम द्वारा भ्रूण हत्या पर किया गया नुक्कड़ नाटक जबरदस्त रहा। स्टूडेंट्स द्वारा चंडी का रूप धारण करना शो का मेन अट्रैक्शन रहा। साथ ही एसआरएम यूनिवर्सिटी और यूनाइटेड कॉलेज का भी बेहतरीन पार्टिसिपेशन रहा।Prize भी मिले


इवनिंग में क्लोजिंग सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई। इस दौरान चीफ गेस्ट डीएम आलोक कुमार और डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रवर्ती ने विनर्स को बतौर प्राइज सर्टिफिकेट और कैशमनी डिस्ट्रीब्यूट किया। गेस्ट्स ने स्टूडेंट्स की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज की जमकर तारीफ भी की। इसके पहले सैटरडे को एमएनएनआईडी ऑइडल, मिस्टर एंड मिस पर्सनैलिटी और काव्यांजलि में 50 से अधिक टीमों ने पार्टिसिपेट किया।

Posted By: Inextlive