व्यापारियों ने एयरपोर्ट के निदेशक को सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रयागराज के एयरपोर्ट निदेशक राजेश कुमार के साथ हुई। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने रद्द हो रही उड़ानों को चालू रखने के लिए एयरपोर्ट निर्देशक का धन्यवाद किया और पूर्व में बंद हो चुकी उड़ानों को पुन: चालू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उड़ानें उन्ही शहरों की चालू हुई है जहां की उडऩे अभी चल रही थी। उन शहरों से उड़ान चालू होनी चाहिए जहां से अभी प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी नहीं है।

पिछले कुंभ में 14 शहरों से थी कनेक्टिविटी
उन्होंने यह भी कहा कि जितनी भी उड़ाने बंद हुई हैं वह सभी हमेशा 85 से 90 फीसदी तक फुल रहती थी। साथ ही उन्होंने कहा पिछले कुंभ से अभी तक प्रयागराज से 14 उडऩे चालू हुई थी अब उनमें से सिर्फ 7 उडऩे चालू है। उन्होंने कहा की पूर्व की तरह जिन शहरों से प्रयागराज के वायुमार्ग की कनेक्टिविटी टूट गई है वहां के लिए दोबारा उड़ानों को शुरू किया जाए जिससे कि प्रयागराज में टूरिज्म एवं अन्य उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। संगठन ने एयरपोर्ट के आसपास की लाइटिंग व्यवस्था पर भी एयरपोर्ट डायरेक्टर का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की एयरपोर्ट के चारों तरफ लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करवाई जाए। नवीन अग्रवाल ने कहा की प्रयागराज से जो फ्लाइट हैं उनका भी किराया वाराणसी के मुकाबला काफी ज्यादा है अत: इसको भी कम करने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive