- लखनऊ डायोसिस के कार्यवाहक बिशप ने दी सफाई

- ट्रस्ट में कोई अपनी मर्जी से नहीं निकाल सकता रुपए

लखनऊ डायोसिस के कार्यवाहक बिशप ने दी सफाई

- ट्रस्ट में कोई अपनी मर्जी से नहीं निकाल सकता रुपए

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: लखनऊ डायोसिस के कार्यवाहक बिशप ने डेढ़ करोड़ रुपए के गबन के मामले में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा ट्रस्ट है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से रुपए नहीं निकाल सकता। रुपए निकालने की बात पूरी तरह से फर्जी है। विरोधियों ने सेटिंग करके रिपेार्ट दर्ज कराई है जबकि वे खुद ही बहुत बड़े फ्राड हैं। उनके खिलाफ दर्जनों फ्राड के मामले दर्ज हैं।

डेढ़ करोड़ के फ्राड को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप था कि लखनऊ डायोसिस के चार लोगों ने सेटिंग करके ऐसा किया है। आई नेक्स्ट ने इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था। इस मामले में शनिवार को डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के कार्यवाहक बिशप डेनियल सुभान शहर पहुंचे। उन्होंने सिविल लाइंस स्थिति आफिस में मीडिया को बुलाया और प्रेस कांफ्रेंस करके उक्त सफाई दी। इस दौरान इस ट्रस्ट से जुड़े सेक्रेटरी राकेश, एके जोसेफ और ट्रेजरार अरुण पाल भी उपस्थित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जान, राकेश मैसी, रॉबिन, लियाकत, सैमुअल प्रकाश आदि लोगों ने मिलकर फ्राड किया है, लेकिन उनके खिलाफ तहरीर देने पर भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। अब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट का सहारा लिया है।

Posted By: Inextlive