कारोबारी के एकाउंट से उड़ाए दो 74 हजार 900 रुपए

झांसा दिया था कि एकाउंट अपडेट न होने पर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा

ALLAHABAD: पुलिस व बैंक साइबर ठगी को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं लेकिन इसका असर नहीं पड़ रहा। लोग फोन करने वालों के झांसे में आ जा रहे हैं और एटीएम कार्ड नंबर व एकाउंट की डिटेल शेयर कर ले रहे हैं। धूमनगंज के एक कारोबारी के पास तो फोन करने वाले ठग की लॉटरी ही लग गई। ठग ने उनसे एसबीआई एटीएम की डिटेल मांगी थी लेकिन उन्होंने तो यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड के नंबर भी बता दिए। फिर क्या था, ठग ने दोनों हाथ से रुपए बटोरे। 15 मिनट के भीतर उनके दोनों एकाउंट से 74 हजार 900 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। उन्होंने धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवा दी है।

'हेड ऑफिस से बोल रहा हूं'

धूमनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के अबूबकरपुर लोहिया नगर के रहने वाले कारोबारी प्रभाकर तिवारी के पास गुरुवार दिन में एसबीआई मेन ब्रांच के नाम पर एक युवक ने फोन किया था। उसने बताया था कि बैंक में डॉटा अपडेट हो रहा है। वह उनको एटीएम कार्ड का नंबर व पिन बता दें ताकि एकाउंट को अपडेट कर दिया जाए। ऐसा न होने पर उनका एकाउंट एक जनवरी से ब्लॉक कर दिया जाएगा। प्रभाकर झांसे में आ गए। उन्होंने तुरंत ही एटीएम कार्ड नंबर व पिन की जानकारी दे दी। फिर उनको समझ में आया कि उन्होंने यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड की डिटेल बता दी है। इसके बाद उन्होंने एसबीआई के भी एटीएम कार्ड नंबर व पिन की डिटेल ठग को दे दी। जब उनके सेलफोन पर बैंकों के दो एसएमएस आए तो उनको पता चला है कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बैंक को फोन कर तुरंत ही कार्ड ब्लॉक करवाया व धूमनगंज थाने में कंप्लेन की। पुलिस ने बिना देरी गंवाए सेलफोन नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Posted By: Inextlive