आज सीआईएस सिस्टम की जानकारी वकीलों को देंगे सीजे

सीआईएस सिस्टम लागू होने से आ रही दिक्कतों को लेकर चीफ जस्टिस डीवी भोसले स्वयं वकीलों से रूबरू होंगे। उनके साथ कुछ सीनियर जज भी होंगे। सीआईएस सिस्टम लेकर होने वाली दिक्कतों पर बार का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी के नेतृत्व में बुधवार को चीफ जस्टिस से मिला। इसमें सचिव एसी तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, ओपी सिंह, एनसी राजवंशी शामिल थे।

हर फ्रेश मुकदमे पर पांचवें दिन सुनवाई

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य न्यायमूर्ति को अवगत कराया कि सीआईएस सिस्टम से वकीलों को काफी परेशानी हो रही है। मुकदमे अब लिस्ट होगे और कल सुनवाई होगी उसका पता नहीं चलता है इसकी वजह से उनके मुकदमे खारिज हो जा रहे हैं। चीफ जस्टिस ने आश्वस्त किया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि हर फ्रेश मुकदमा पांचवे दिन सुनवाई पर आएगा। यदि वकील सुनवाई पर उपस्थित नहीं है तो मुकदमा खारिज नहीं होगा। उस पर डेट लगाई जाएगी। फ्रेश लिस्ट रिवाइज होगी। बेल के मामले में भी चीफ जस्टिस ने पांच दिन का समय शिथिल करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि सीजे ने आश्वासन दिया है कि उसके बाद भी यदि कोई समस्या आती है तो बार उनको सूचित करें। वह व्यक्तिगत रूप से उस मामले को देखेंगे। चीफ जस्टिस ने बताया कि सभी न्यायाधीशो से बार का सहयोग करने का आग्रह किया गया है। गुरुवार को सीआईएस सिस्टम की जानकारी देने के लिए वह दिन में 1.30 बजे लाइब्रेरी हाल जाएंगे।

Posted By: Inextlive