- कमिश्नर के निर्देश पर मरीजों से हुई पूछताछ

कमिश्नर के निर्देश पर मरीजों से हुई पूछताछ

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कमिश्नर बीके सिंह के निर्देश पर बुधवार को शहर के चारों सरकारी हॉस्पिटल्स का औचक निरीक्षण किया गया। डफरिन हॉस्पिटल पहुंचीं अपर आयुक्त कनकलता त्रिपाठी को मौके पर कोई कमी नहीं मिली। एक ब्लॉक में शौचालय गंदा मिलने पर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए। कॉल्विन हॉस्पिटल का निरीक्षण संयुक्त विकास आयुक्त हरिशंकर उपाध्याय ने किया। मौके पर ब्ख् में से पांच डॉक्टर अवकाश पर मिले। सीएमएस डॉ। एआर सिंह ने बताया कि टूडी ईको मशीन खराब पड़ी है। जल्द ही इसकी मरम्मत करा ली जाएगी। एसआरएन हॉस्पिटल में अपर आयुक्त प्रथम डीपी गिरि ने वार्ड दो में भर्ती मरीजों से पूछताछ की। सर्जरी विभाग की ओपीडी में डॉ। एनएन गोपाल ने हॉस्पिटल के मेन गेट पर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। अपर आयुक्त द्वितीय शेष मणि पांडेय ने बेली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मौके पर अवकाश पर मिले डॉक्टरों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों को देखने के निर्देश उन्होंने सीएमएस डॉ। यूसी द्विवेदी को दिए।

Posted By: Inextlive