पेशी पर जाते समय पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

एलआईयू, आईबी समेत अन्य एजेंसियों ने संभाली कमान

ALLAHABAD: सोनभद्र से पेशी पर हिमांचल प्रदेश जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार जर्मन नागरिक हेरिक होल्कर की तलाश में खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। एलआईयू, आईबी समेत अन्य जांच एजेंसियों ने जर्मन नागरिक की तलाश शुरू की है। इस बीच मंगलवार को भी पुलिस की टीमें होल्कर की तलाश में शहर के साथ ही आस-पास के जिलों चेकिंग अभियान में लगी रहीं।

फर्जी वीजा में हुआ था गिरफ्तार

फर्जी वीजा के मामले में सोनभद्र पुलिस ने जर्मन नागरिक हेरिक होल्कर को गिरफ्तार किया था। नवंबर से वह सोनभद्र में बंद था। रविवार को सोनभद्र पुलिस उसे अभिरक्षा में पेशी के लिए जा रही थी। उसी समय वह पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से फरार हो गया। अभिरक्षा में लगे दारोगा और सिपाहियों को जब पता चला कि हेरिक गायब है तो वे परेशान हो गए। इसके बाद खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बंदी के फरार होने की खबर इलाहाबाद पुलिस को मिली तो खलबली मच गई। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गई, लेकिन मंगलवार सुबह तक कुछ पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आकाश कुलहरि में एलआइयू और दूसरी खुफिया एजेंसियों से इनपुट मांगा। इस पर खुफिया एजेंसियां भी फरार बंदी को लेकर सक्रिय हो गई। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि हेरिक के पास पैसा नहीं है। ऐसे में वह दूर नहीं भाग सकता। विदेशी नागरिक होने के कारण उसे पहचानना भी आसान है। ऐसे में वह जल्द पकड़ा जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि हेरिक किसी दूसरी ट्रेन से बिना टिकट या ट्रक चालक की मदद से बाहर भी भाग सकता है। ऐसे में दूसरे जिले की पुलिस को सतर्क करते हुए सीमाओं पर चेकिंग के लिए कहा गया गया है। फिलहाल एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि हर स्तर पर फरार बंदी की तलाश चल रही है।

Posted By: Inextlive