रेलवे महिला कल्याण संगठन की चाय चर्चा में रखी गई बात

ALLAHABAD: रेलवे अधिकारी डीएसए क्लब में शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से 'चाय चर्चा' आयोजित की गई। इसमें रनिंगकर्मियों की पत्नी व बच्चों ने अपनी समस्याएं रखीं।

जर्जर आवास का मुद्दा भी उठा

लोको पायलटों के परिवार की महिलाओं ने रेल आवास की जर्जर व्यवस्था का मुद्दा उठाया। जिस पर आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अंजू कुमारी ने कहा कि रनिंगकर्मियों की महिलाओं और उनके परिवार को पूरी सुविधा मिलेगी। उनकी जो भी समस्या होगी, उसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर राखी द्विवेदी, राखी गुप्ता, अपर्णा, प्राची, रितु, रेनू यादव, मोना कुमारी आदि मौजूद रहे।

चाय चर्चा में सामने आई मांग

- महिला लोको पायलट के लिए रोडसाइड स्टेशनों पर लेडीज टॉयलेट की व्यवस्था हो।

- रेल आवास आवंटन में महिला लोको पायलट को वरीयता मिले।

- रेल आवास की जर्जर अवस्था को दुरुस्त करने को त्वरित कार्रवाई हो।

- रनिंग परिवार व बच्चों के मनोरंजन के लिए क्लब की सुविधा हो।

- लोको पायलट के ड्यूटी पर रहने पर पारिवारिक आपात स्थिति में विभागीय हेल्पलाइन नंबर अथवा रोड वेहीकल की व्यवस्था हो।

- रेलवे चिकित्सीय सुविधा शीघ्र मिले।

- दवा वितरण की सुविधा बढ़ाई जाए।

Posted By: Inextlive