मिनी ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष परमानंद त्रिपाठी उर्फ सोंटा स्वामी ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया।

PRAYAGRAJ:

मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। जिसकी वजह से ट्रकों का आवागमन बंद रहा। वहीं मिनी ट्रांसपोर्ट यूनियन भी मंगलवार को हड़ताल में शामिल हो गया। ट्रांसपोर्टरों ने हटिया चौराहे पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रयागराज ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक मंगलवार को मुट्ठीगंज स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। अध्यक्षता करते हुए अमर वैश्य मुन्ना भइया ने कहा कि सरकार की मनमानी से लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल आदि की आपूर्ति पर रोक नहीं लगाई गई है। जरूरी सामानों की आपूर्ति ट्रकों के जरिये जारी है। कहा कि ट्रांसपोर्टरों की परेशानी और नुकसान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमत में करीब नौ रुपये की कटौती की है। उत्तर प्रदेश सरकार को भी कदम उठाना चाहिये। जून महीने का रोड टैक्स माफ करना चाहिए। मिनी ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष परमानंद त्रिपाठी उर्फ सोंटा स्वामी ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर संतोष अग्रहरि, कृष्णानंद त्रिपाठी, फिरोज अली, उदय जौहरी, शुभम केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive