Allahabad : नेहा और रुपेश दूर के रिलेशन में थे. लेकिन रुपेश के आगे-पीछे कोई नहीं था. मौसी के यहां रहता था और मस्त स्वभाव का था. नेहा के उसकी जिंदगी के आने के बाद उसने घर बसाना तय किया था लेकिन नेहा के परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्हें रुपेश ही नामंजूर था उसका स्वभाव और रहन-सहन तो दूर की बात है. नेहा और रुपेश के बीच पल बढ़ रहे अॅफेयर की जानकारी दोनों के घरवालों ही नहीं पड़ोसियों को भी थी. दोनों की लव स्टोरी चर्चा में भी. नेहा के भाई को यह पसंद नहीं आया. उसने रुपेश को पहले ही चेता दिया था कि वह नेहा से मिलना-जुलना बंद कर दे. लेकिन इश्क कहां सुनता है किसी की. कुछ इसी सोच के साथ आगे बढऩे में रुपेश गच्चा खा गया. नेहा के भाई ने उसे सरेआम गोली मार दी. सोमवार को वह पकड़ा गया तो इसका कोई अफसोस नहीं था. पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा है.


मना किया था लेकिन


धूमनगंज पुलिस ने रूपेश मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमित को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अमित ने बताया कि वह रुपेश से परेशान हो चुका था। मना करने के बाद भी उसकी बहन का पीछा करता था। मोहल्ले में आकर उसे परेशान करता था। इस घटना को पूरा मोहल्ला नोटिस ले चुका था और हर जुबान पर दोनों के लव स्टोरी की चर्चा थी। यह जानने के बाद रुपेश को उसने वार्निंग दी थी लेकिन, उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। मोहल्ले में वह बेइज्ज फील करने लगा था। इस मुसीबत से बचने का और कोई रास्ता दिखाई न देने पर ही उसने रुपेश को ठिकाने लगाने का फैसला लिया। इस मामले में अमित उसके पिता व एक साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रुपेश की प्रेमिका नेहा ने भी अंदेशा जताया था कि रुपेश के मर्डर में उसके भाई का हाथ हो सकता है। इसी के आधार पर पुलिस ने पहले अमित फिर उसके पिता और फ्रेंड पर हाथ डाला। तीनों के पकड़े जाने के बाद पूरी स्टोरी सामने आ गई। मंडे को पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।मार्निंग में मारी थी गोली

रुपेश कौशांबी का रहने वाला था। उसका अब इस दुनिया में कोई नहीं था। वह अपनी मौसी के यहां रहकर काम करता था। इसी दौरान उसकी नजर मोहल्ले में रहने वाली नेहा (परिवर्तित नाम) पर पड़ी और उसे दिल दे बैठा। नेहा उसके दूर की रिलेटिव थी। रुपेश ने दिल की बात नेहा को बताई तो उसने भी अपने दिल की बात कहने में देर नहीं लगाई.  दोनों इश्क की डगर पर आगे बढ़े तो कहानी मोहल्ले में आम हो गई। इस पर नेहा के भाई ने आपत्ति जताई। लेकिन, न नेहा ने सुनी और न ही रुपेश ने। दोनों ने सुनहरे भविष्य के सपने बुनने शुरू कर दिए थे। संडे मार्निंग रुपेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Posted By: Inextlive