Allahabad: जब तक रिजल्ट नहीं डिक्लेयर हो जाता यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो पाएगा या नहीं इसका आइडिया लगा पाना मुश्किल है. ऐसे में इंतजार करना रिस्क लेने जैसा ही है. अल्लापुर से एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट की जानकारी लेने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन पहुंचे आशुतोष का कुछ ऐसा ही कहना है. आशुतोष किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी एक आशुतोष की नहीं बल्कि बाकी के उन कैंडिडेट्स की भी है जो एयू के एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट के डिक्लेयर होने की उम्मीद छोड़ बैठे हैं.


 फिर तो कोई option नहीं होगाकैंडिडेट्स का कहना है कि एयू के एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट लगभग एक महीने लेट हो चुका है। रिजल्ट कब तक आ जाएगा, अभी भी इसकी कोई एथेंटिक इंफार्मेशन नहीं है। जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद दूसरे सप्ताह में एडमिशन शुरू भी कर दिया गया तो उस समय तक कैंडिडेट्स के पास एडमिशन के लिए किसी दूसरे अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ऑप्शन नहीं होगा। इवन ईसीसी में भी एडमिशन आलमोस्ट क्लोज हो चुका होगा। ऐसे में एयू में अनचाहे सब्जेक्ट ग्रुप में एडमिशन लेना कैंडिडेट्स की मजबूरी बन जाएगी.Result date अभी तय नहीं
लगभग एक महीने लेट होने के बाद भी एयू के कमेटी ऑफ एडमिशंस के डायरेक्टर यह बता पाने की स्थिति में नहीं हैं कि एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट किस डेट तक डिक्लेयर हो जाएगा। कैंडिडेट्स को प्रवेश भवन से भी इसकी कोई ठीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस स्थिति में उनकी धड़कन बढ़ गई है. 

Posted By: Inextlive