हाईकोर्ट के पास सुगम यातायात एवं पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्जन प्लान जारी किया गया. यह प्लान सुबह नौ से शाम को पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. प्लान के तहत हाईकोर्ट के पास की सड़क को वन-वे किया गया है. अब न्यायमूर्ति और इंदिरा मूर्ति चौराहे के मध्य से हाईकोर्ट आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं व उनके स्टाफ के वाहन ही जा सकेंगे. इनके अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति के वाहन को आने या जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. जारी आदेश में कहा गया है कि केवल हाईकोर्ट से सम्बंधित वाहनों व स्थानीय निवासियों और सेना के अधिकारियों के वाहनों को ही पेट्रोल पम्प चौराहा यानी फ्लाई ओवर के नीचे एक साइड से आ सकेंगे. वह किए गए वन-वे की ओर वाहनों को पार्क भी कर सकेंगे. जबकि दूसरे तरफ की सड़क खाली रखेगी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस आदेश का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जाएगा.

न्यायमूर्ति और इंदिरा मूर्ति चौराहे के मध्य से अधिकारियों, वकीलों, कर्मचारियों के ही जाएंगे वाहन
पानी टंकी से हाईकोर्ट की ओर आ सकेंगे अधिवक्ताओं के वाहन, नवाब यूसुफ रोड पर लागू होगा डायवर्जन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पानी टंकी चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ केवल अधिवक्ताओं की गाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। नवाब यूसुफ रोड पर डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों की मानें तो नई व्यवस्था के तहत पब्लिक के वाहनों को नवाब यूसुफ रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह सिविल लाइंस में इंदिरा गांधी मूर्ति चौराहे से न्यायमूर्ति चौराहे के बीच केवल हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारी व अधिवक्ता एवं उनके स्टाफ की गाडिय़ां ही जाने दी जाएंगी। हाईकोर्ट पेट्रोल पंप के पास वन-वे व्यवस्था लागू होगी। यहां एकल मार्ग से लोग आ सकेंगे और वाहनों को पार्क कर सकेंगे। दूसरे लेन को खाली रखा जाएगा। इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान सख्ती के साथ इसका पालन कराएंगे।

विभाग बना रहा मार्किंग प्लान
ट्रैफिक अब हाईकोर्ट के आसपास मुकम्मल पार्किंग और ट्रैफिक प्लान तैयार करने में जुट गई है। दावा है कि जल्द ही एक शानदार प्लान तैयार किया जाएगा। इस पर काम किया जा रहा है। इसके तहत हाईकोर्ट पास हर तरफ गाडिय़ों को पार्क करने के लिए मार्किंग की जाएगी। मार्किंग के अंदर ही सभी की गाडिय़ां पार्क होंगी। हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लगने की उम्मीद है। इस प्लान के इम्लीमेंट हो जाने के बाद हाईकोर्ट के पास आड़ी तिरछी खड़ी गाडिय़ों के चलते लगने वाले जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

दायर है क्रिमिनल मिस एप्लीकेशन
हाईकोर्ट के आसपास रोज लगने वाले जाम और अधिवक्ताओं के वाहन पार्क नहीं हो पाने की विकट समस्या है।
इसे लेकर हाईकोर्ट में क्रिमिनल मिस एप्लीकेशन संख्या 10104/2022 श्रीमती तैयबा बेगम बनाम यूपी स्टेट दाखिल है।
केस में मिले निर्देशों के अनुसार हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह वर्तमान अध्यक्ष राधाकांत ओझा, मंत्री सत्यवीर सिंह जादौन,
अधिवक्ता एसके पाल के अलावा शासकीय अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के विमर्श किया गया।
ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने कहा कि इसी विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

हाईकोर्ट के पास पेट्रोल पम्प फ्लाईओवर के नीचे वन-वे किया गया है। इसका अनुपालन कराए जाने के लिए ड्यूटियां लगाई जाएंगी। हाईकोर्ट के पास जाम समाप्त करने के पुख्ता प्लान बनाए जा रहे हैं। जल्द ही इसे भी लागू कराया जाएगा।
अमित सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive