सीबीएसई के निर्देश के बाद सिटी के विभिन्न स्कूलों में शुरु हुई ऑनलाइन क्लासेस

स्टूडेंट्स के कोर्स को टाइमली कंप्लीट करने के लिए स्कूलों ने उठाया कदम

prakashmani.tripathi@inext.co.in

पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से कोरोना वायरस के संक्त्रमण को ब्रेक करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई। ऐसे में हर कोई वर्क फ्रॉम होम पर फोकस करने लगा। ऐसे में स्कूल भी कहां पीछे रहने वाले है। सिटी के ज्यादतर स्कूलों ने कोरोना वायरस के कारण छुट्टी के निर्देश के बाद ही स्टूडेंट्स् का रिजल्ट उनको ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया। जिससे नए सेशन को समय से शुरू करने में कोई दिक्कत ना हो सके। लेकिन फिर से लॉक डाउन होने के बाद स्कूलों ने नए सेशन के कोर्स को टाइम से पूरा कराने के लिए ऑन लाइन क्लासेस शुरू कर दिए। इसके लिए सीबीएसई की ओर से भी विशेष गाइड लाइन जारी की है। इसका सीधा फायर घर पर बंद होने को मजबूर स्टूडेंट्स को मिल रहा है। स्टूडेंट्स भी अपने टाइम का पूरा यूज कर रहे है और उनका कोर्स भी समय से पूरा हो रहा है।

जूम क्लाउड मीटिंग का ले रहे है सहारा

ऑनलाइन क्लासेस को शुरू करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए एमपीवीएम की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि इसमें उन्होंने जूम क्लाउड मीटिंग के जरिए ऑन लाइन क्लासेस शुरू की है। उन्होंने बताया कि जनता कफ्यू के समय ही उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की तैयारी शुरु कर दी। उन्होंने बताया बच्चे सबसे अधिक सेंसटिव होते है। ऐसे में इस महामारी से बच्चों को सबसे अधिक बचाने की जरूरत है। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों का कोर्स पूरा करने में भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों को रिजल्ट उनको ह्वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन दे दिया गया था। इससे नए क्लास में बच्चों के पहुंचने की जानकारी हो गई थी। उसके बाद सभी टीचर्स के साथ मिलकर ऑनलाइन क्लासेस शुरु करने पर चर्चा हुई और बच्चों की ऑन लाइन क्लास शुरू कर दी गई। इसके लिए सबसे जूम क्लाउड मीटिंग ऐप का सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा सीबीएसई के दीक्षा ऐप, ई पाठशाला का यूज भी किया जा रहा है।

एनसीईआरटी बुक्स का दे दिया लिंक

ऑनलाइन क्लासेस के दौरान सबसे बड़ी समस्या नई क्लास के बुक्स की थी।

सभी बच्चों को उनके क्लासवाइज ऑन लाइन एनसीईआरटी बुक्स का लिंक भेज दिया गया।

जिससे सभी क्लास के बच्चें सभी सब्जेक्ट की अपनी बुक्स को ऑन लाइन पढ़ सके।

इसके बाद जूम क्लाउड मीटिंग के जरिए क्लासेस का संचालन किया जा रहा है।

ऋषिकुल पतंजलि के प्रिंसिपल ने बताया कि इससे कोर्स टाइम से पूरा हो जाएगा

लॉक डाउन के चलते बच्चों के खाली टाइम का बेहतरीन उपयोग हो जायेगा

इसी बहाने उनका रिवीजन वर्क भी चलता रहेगा

कैसे चलती है ई पाठशाला

इसके लिए पतंजलि ग्रुव के सभी स्कूलों में फिलहाल दो स्लॉट निर्धारित किए गए है।

पहला स्लॉट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरा स्लॉट शाम 4 से 7 बजे तक का रखा गया है।

ऑन लाइन क्लासेस के दौरान बच्चों को एक दिन पहले उनके बुक्स से पढ़ाएं जाने वाले टापिक का लिंक दे दिया जाता है।

उसके बाद नेक्स्ट डे सब्जेक्ट टीचर बच्चों को उसके बारे में ऑन लाइन पढ़ाते है।

ऐप के जरिए बच्चों के क्वैश्चन और टीचर्स की तरफ से बच्चों से सवाल भी पूछने में किसी प्रकार की कोई दिक्क्त नहीं होती है।

सब्जेक्ट वाइज क्लास के साथ ही बच्चों को होमवर्क भी मिलता है।

जिससे वह पूरा करने के बाद अगले दिन ऑन लाइन क्लास के दौरान टीचर की तरफ से बच्चों से संबंधित टापिक के प्रश्न पूछे जाते है।

ऑन लाइन क्लासेस के संचालन से सेशन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा और बच्चों का कोर्स भी समय से पूरा हो जाएगा। बच्चों की एनर्जी चैनलाइच्ड करने की जरूरत होती है। ऑन लाइन क्लास इसमें पूरा हेल्प कर रहे है।

सुष्मिता कानूनगो

प्रिंसिपल, एमपीवीएम

टीचर्स ने बच्चों के लिए वर्कशीट तैयार की है। जिसको टीचर्स वाट्सअप ग्रुप के जरिए बच्चों को भेज रहे है। स्कूल पोर्टल पर भी वर्कशीट उपलब्ध करा दी गई है। जिससे बच्चें होमवर्क कर सके।

रविन्दर बिरदी

प्रिंसिपल, एसएमपीपीएस

Posted By: Inextlive