-पांच ब्लॉकों के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

-प्रधान, पंचायत सदस्य के पदों पर भरे जाएंगे परचे

ALLAHABAD: ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का बिगुल गुरुवार से बजेगा। जसरा, कौडि़हार, कौंधियारा, चाका और शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया 19 और 20 नवंबर को होगी। प्रशासन ने ब्लॉक मुख्यालयों को प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रत्याशियों के साथ केवल प्रस्तावकों को नामांकन केंद्र तक जाने की अनुमति दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आचार संहिता के पालन के कड़े निर्देश दिए हैं।

पांच हजार पर चुनाव

दूसरे चरण में पांचों ब्लॉक के कुल 385 ग्राम प्रधान और 4987 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव है जिसके लिए 439 मतदान केंद्र और 1071 मतदानस्थल बनाए गए हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 8,08,066 है। नामांकन प्रक्रिया सभी ब्लॉकों के मुख्यालयों पर होगी। नामांकन केंद्रों पर जुलूस के प्रवेश पर रोक लगाई है। प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक को जाने की अनुमति दी गई है। इस चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 व 22, पर्चा वापसी 23, प्रतीक आवंटन 23 नवंबर को होगा। मतदान एक दिसंबर को होना है।

बॉक्स

एक सीट के दस दावेदार

उधर, प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद ग्राम प्रधान पदों के कुल 405 सीटों में प्रत्येक सीट पर दस दावेदार सामने आए हैं। मेजा, उरुवा, कोरांव, करछना और मांडा ब्लॉक के प्रधान पदों के लिए कुल 4123 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसी तरह ग्राम पंचायत वार्डो के लिए 5102 प्रत्याशी सामने आए हैं। ब्लॉक वार ये रही नामांकनों की संख्या-

ब्लॉक ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य

मेजा 719 860

उरुवा 660 706

कोरांव 1212 1450

करछना 903 1098

मांडा 629 988

कुल नामांकन 4123 5102

Posted By: Inextlive