-भारतीय जनता पार्टी के चारों सांसद पहुंचे एडवोकेट के समर्थन में

-एक हाईकोर्ट की मांग को लेकर एडवोकेट का चल रहा क्रमिक अनशन

ALLAHABAD: प्रयाग नगरी की पहचान है इलाहाबाद हाईकोर्ट। हजारों लोगों को रोजगार है इलाहाबाद कोर्ट। ये बंट गया तो प्रयाग की गरिमा कम हो जाएगी। हम ऐसा नहीं होने देंगे। एक हाईकोर्ट की मांग को लेकर एडवोकेट के चल रहे क्रमिक अनशन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के चारों सांसद सपोर्ट करने पहुंचे और उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह अपने पार्टी हाई कमान तक यह बात पहुंचाएं और बंटवारा रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।

ख्ब् दिसंबर से चल रहा अनशन

इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट ख्ब् दिसंबर से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। वे कैंप लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को इलाहाबाद के सांसद केशव प्रसाद मौर्या व श्यामा चरण गुप्ता व पड़ोसी जिलों के बीजेपी के दोनों सांसद भी अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्रमिक अनशन का सपोर्ट किया। कहा कि, वे पूरा प्रयास करेंगे कि इस मामले को बीजेपी के हाई कमान तक न केवल पहुंचाया जाए बल्कि इनकी मांगों पर अमल भी कराया जाए। इस दौरान एडवोकेट्स ने बताया कि उनका एक गु्रप भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष लीडर राजनाथ सिंह से मिलने गया है। अनशन में बार के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय समेत सैकड़ों एडवोकेट शामिल रहे।

Posted By: Inextlive