ALLAHABAD: अब तो तभी उठेंगे जब उनकी डिमांड पूरी होगी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीएससी थर्ड इयर के स्टूडेंट्स का कुछ ऐसा ही कहना है. पिछले एक सप्ताह से कापियों के पुनर्मूल्यांकन की डिमांड कर रहे स्टूडेंट थर्सडे को धरने पर बैठ गए. स्टूडेंट्स ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दो दिनों में उनकी डिमांड पूरी करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि 48 घंटे के भीतर उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.


नहीं बनी बात

दरअसल स्टूडेंट अपनी इस डिमांड को लेकर पिछले एक सप्ताह से एग्जामिनेशन कंट्रोलर के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन ऑफिसर्स ने उनके आरोप को निराधार बताते हुए कापियों का पुनर्मूल्यांकन कराने को तैयार नहीं हुए। नतीजा स्टूडेंट्स को धरने पर बैठना पड़ा। बता दें कि स्टूडेंट्स का आरोप है कि जुलॉजी सब्जेक्ट के फस्र्ट और थर्ड पेपर की कापियों का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है। एक ही क्लास के लगभग आधे से अधिक स्टूडेंट्स को थ्योरेटिकल पेपर में तीन, पांच व सात अंक मिलना तर्कसंगत नहीं है। इसलिए उनकी कॉपियां फिर से चेक की जाएं। डिमांड को लेकर थर्सडे को हुए धरना प्रदर्शन में विकास तिवारी व आलोक सिंह अन्य स्टूडेंट मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive