फुटबाल का फाइनल मैच प्रयागराज मंडल ने जीताराकेश वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का तमगा

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर मध्य रेलवे ने एक और इतिहास रचा है। यह पहली बार हुआ है कि रेलवे के डीएसए ग्राउण्ड पर डे नाइट मैच खेला गया है। अभी तक डीएसए ग्राउण्ड पर रात में मैच खेलने की सुविधा नहीं थी। मगर हाल ही में रेलवे ने डीएसए ग्राउण्ड पर फ्लड लाइट लगवाई है। जिसके बाद अब ग्राउण्ड पर रात में भी मैच हो सकते हैं। खैर, डीएसए ग्राउण्ड पर फुटबाल का फाइनल मैच रात में भी खेला गया। जिसमें प्रयागराज मंडल की टीम ने जीत हासिल की है।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रयागराज मंडल की टीम के बीच खेले गए फाइलन फुटबाल मैच में प्रयागराज की टीम ने छह एक से जीत हासिल की है। मैच का उद्घाटन प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता एवं उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने फुटबाल को किक मारकर किया। खिताबी मुकाबले में प्रयागराज मंडल की टीम के मनीष और शेरान अयूबी ने दो दो और जेपी यादव व शाह आलम ने एक एक गोल मारा। उप विजेता मुख्यालय की टीम की ओर से एक मात्र गोल पुष्कर वर्मा ने किया। खेल के समापन पर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने पुरस्कार वितरण किया। मनीष को मैन ऑफ द मैच, शेरान अयूबी को बेस्ट स्कोरर और राकेश वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने विजेता टीम को बधाई दी। मंडल खेल सचिव धर्मेंद्र निषाद, सह सचिव राकेश मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जावेद अहमद ने किया। मैच में अताउल्ला खान ने रेफरी, कबीर खान व जितेंद्र ने लाइंसमैन और संजीव सिंह ने टेबल रेफरी की जिम्मेदारी निभाई। मैच में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive