स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर भी दी जाएगी स्कॉलरशिप

ALLAHABAD: केमिका प्वाइंट टैलेंट सर्च एवं स्कॉलरशिप के अन्तर्गत इस बार भी स्टूडेंट्स को 15 लाख रुपए की स्कॉलरशिप जीतने का मौका मिलेगा। संस्थान के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 15 लाख रुपए की स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर दी जाएगी। आयोजन केमिका प्वाइंट और अन्य केन्द्रों पर होगा। स्टूडेंट्स परीक्षा की विस्तृत डिटेल केमिका प्वाइंट के आफिस से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के लिए फार्म केमिका प्वाइंट कार्यालय पर नि:शुल्क उपलब्ध है। स्कॉलरशिप के लिए क्लास 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 12वीं के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है। स्टूडेंट्स को उनके रैंक के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान का मूल मकसद स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू से कराना और पैटर्न के अनुसार समय-समय पर टेस्ट द्वारा उनकी क्षमता का आंकलन कर उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है।

गरीबों की प्रतिभा निखारने में तत्पर

केमिका प्वाइंट टैलेंट सर्च के बारे में संस्थान के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन के माध्यम से संस्थान स्टूडेंट्स व अशक्त एवं गरीब बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार निखारकर आगे लाने के लिए तत्पर है। परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स की अभिरूचि को जानकर उनको उस क्षेत्र में सभी संभावित अवसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। परीक्षा में शुरु के टॉप 50 रैंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को नरसिंह बहादुर सिंह जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड केमिका प्वाइंट और नरसिंह बहादुर एजूकेशन एंड सोसल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिया जाएगा। परीक्षा की तिथि 25 दिसंबर व 8 जनवरी को घोषित की गई है। परीक्षा का परिणाम एसएमएस द्वारा और केमिका प्वाइंट की वेबसाइट www.chemicapoint.co.in पर उपलब्ध होगा।

Posted By: Inextlive