भोपाल रायपुर इंदौर गोरखपुर की फ्लाइट का हुआ संचालनक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: खराब मौसम और कोरोना संक्रमण का असर हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर लगातार तीन दिनों से कई फ्लाइट कैंसिल चल रही है. खराब मौसम के कारण सुबह भुवनेश्वर से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट नहीं आई और वापसी की उड़ान भी नहीं भर सकी. वहीं मुंबई बंगलुरु दिल्ली पुणे की भी फ्लाइट कैंसिल रही.


प्रयागराज (ब्यूरो)। देहरादून से आने वाली फ्लाइट का भी संचालन नहीं हो सका, लगातार फ्लाइटों के कैंसिल होने से पैसेंजर्स काफी परेशान नजर आए। कई पैसेंसर्ज ऑनलाइन फ्लाइट का स्टेट्स चेक न करने के चलते सीधे एयरपोर्ट पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि मंगलवार को छह फ्लाइट, बुधवार को सात फ्लाइटें कैंसिल हुई थी। गुरुवार को रायपुर, भोपाल, गोरखपुर, इंदौर की फ्लाइट प्रयागराज आ सकी। यह सभी फ्लाइटें देरी से ही यहां आई। गुरुवार को इंडिगो की छह फ्लाइट कैंसिल रही और मात्र चार फ्लाइट का संचालन हुआ। जबकि एलायंस एयर की दोनों फ्लाइटों का संचालन हुआ। कुल 122 पैसेंसर्ज आए और 124 पैसेंसर्ज यहां से उड़ान भर सके।

Posted By: Inextlive