प्रयागराज सहित पांच जिलों का ठप पड़ा रहा मोबाइल नेटवर्कब्राड बैंड सेवा बंद हो जाने से इंटरनेट ने नही दिया साथ सरकारी विभागों में प्रभावित हुआ कामकाजबीएसएनएल कार्यालय में लगी भीषण आग से जलकर राख हुई मेन केबिल

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आज के समय में कोई बिना मोबाइल फोन या इंटरनेट के बगैर रहने के बारे में सोच सकता था। लेकिन, मंगलवार को लाखों बीएसएनएल कस्टमर्स के साथ ऐसा ही हुआ। मार्निंग में सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आग लग जाने से मेन मीडिया लाइन की केबिल जल जाने से पूरा नेटवर्क ठप हो गया। दिनभर मोबाइल फोन समेत इंटरनेट ने काम नही किया। वह भी प्रयागराज सहित पांच जिलों में यही हाल रहा। लोग बार बार फोन ट्राई करते रहे लेकिन कोई कनेक्शन नही हो सका।

इन जिलों का टूटा कनेक्शन
बता दें कि बीएसएनएल के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे कार्यालय के ट्रांसमिशन की मेन मीडिया लाइन की केबिल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। इसकी वजह से प्रयागराज सहित कौशांबी, प्रतापगढ़, बांदा और फतेहपुर के टॉवर बंद हो गए। इनके बंद हो जाने से मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गया। चूंकि घटना अलसुबह हुई थी इसलिए फायर ब्रिगेड के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले काफी नुकसान हो चुका था। हालांकि जैसे तैसे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद शाम चार बजे तक इन जिलों में मोबाइल नेटवर्क चालू हो सका लेकिन ब्राड बैंड सेवा भी बंद पड़ी रही। देर रात तक मरम्मत का काम जारी रहा।

लपटों की लपेट में आई मेन लाइन
जानकारी के मुताबिक परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हुई। सुबह के समय कार्यालय परिसर में कोई भी मौजूद नहीं था। इससे आग भड़कती रही। देखते ही देखते आग स्टोर रूम में भी फैल गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद करीब साढ़े पांच बजे फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने युद्धस्तर पर कार्य करके आग पर काबू पाया। लपटें इतनी जोरदार थीं कि नजदीक से गुजर रही ट्रांसमिशन की मेन मीडिया केबिल जलकर पूरी तरह से राख हो गई.बिल्डिंग के तमाम तलों में भी आग ने फाइलों को चपेट में ले लिया।

बार बार लगाई कॉल लेकिन नतीजा सिफर
सूत्रों ने बताया कि तमाम जिलों के 1400 से अधिक टावर मेन लाइन जल जाने से बंद हो गए थे। इसकी वजह से आठ लाख के आसपास मोबाइल फोन पर नेटवर्क ठप हो गया। साथ ही इंटरनेट ब्राड बैंड सर्विस ने भी काम करना बंद कर दिया। आग पर काबू होने के बाद सुबह 7 से 8 बजे के बीच मरम्मत का काम शुरू हो सका। ट्रांसमिशन की लाइन फुंक जाने से यहां से संचालित होने वाली सभी लाइनें ठप पड़ गई। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों का कहना था कि ब्राड बैंड में सुधार का काम जारी है। जल्द ही सफलता मिलेगी।

आग लगने के कारण की तलाश जारी
आग बिजली के ट्रांसफारमर से लगी है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफारमर में क्यों आग लगी इसके बारे में बिजली विभाग पता लगा रहा है। कारण पता चलने के साथ यह भी पता किया जा रहा है इस घटना से विभाग को नुकसान कितना पहुंचा है। लेकिन सबसे पहले नेटवर्क और ब्राड बैंड सेवा को शुरू करने की कवायद दिनभर जारी रही।

यहां पर प्रभावित हुआ कामकाज
बीएसएनएल की सर्विस ठप होने से सबसे ज्यादा सरकारी तंत्र को नुकसान पहुंचा है। दिनभर अधिकारियों के सीयूजी नंबर बंद रहे। ब्राड बैंड सेवा नही बहाल होने से निर्वाचन का काम भी प्रभावित हुआ। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कचहरी, बैंक, जिला कलेक्ट्रेट समेत तमाम सरकारी बैंक व दफ्तर के कामकाज भी प्रभावित रहे। विभागीय ईमेल व्यवहार काफी प्रभावित हुआ। तमाम विभागों की वीडियो कांफ्रेंसिंग को भी नेटवर्क बहाल नही होने से टाल दिया गया। बैंकों में कनेक्टिविटी न आने से रुपयों का लेनदेन प्रभावित रहा।

आग की सूचना सुबह के पांच बजकर 33 मिनट पर मिली थी। इसके बाद राजेश चौरसिया के नेतृत्व में टीम को भेजा गया। उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर आग पर काबू पाया।
आरके पांडेय, सीएफओ प्रयागराज

आग सुबह बिजली के ट्रांसफारमर से लगी थी। इसका कारण क्या था इसका पता बिजली विभाग लगा रहा है। प्रयागराज सहित कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और बांदा का मोबाइल नेटवर्क और ब्राड बैंक सेवा प्रभावित हुई है। शाम को मोबाइल नेटवर्क काम करने लगा लेकिन ब्राड बैंड सेवा को चालू करने की कवायद शुरू है।
आशीष गुप्ता, पीआरओ, बीएसएनएल प्रयागराज

Posted By: Inextlive