Allahabad : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के म्यूजिक एंड परफार्मिंग आट्र्स डिपार्टमेंट में आर्गनाइज नाट्य महोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या में छात्र छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया. प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वन्दना और कहे तोसे सजना से गीत से हुई. इसके बाद स्टूडेंट्स ने कव्वाली डांस गाने सहित एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफार्मेंस देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. होरी डांस रंग डालो खेलो गुलाल की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को और भी रंगारंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


विनोद और रितिका का अभिनय लाजवाबइससे पहले प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ। एआर सिद्दकी ने इस शानदार कल्चरल इवेंट को आर्गनाइज करने के लिए दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्टूडेंट्स की कलात्मक प्रतिभा का विकास होगा। बल्कि यह यूनिवर्सिटी में ठप पड़ी गतिविधियों को भी पुनर्जीवित करने का काम करेगा। डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर हर्ष कुमार ने भी अपनी बात रखी। महोत्सव में बेस्ट एक्टर विनोद सरोज, बेस्ट एक्ट्रेस रितिका अवस्थी, बेस्ट कामेडियन त्यागी, बेहतरीन प्रस्तुति में वन्दे मातरम डांस के लिए नीदा ग्रुप एवं बेस्ट डांस कोरियोग्राफी के लिए अनुश्री को सम्मानित किया गया। संयोजक अतुल कुमार एवं दीप सिंह को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान समस्त प्रतिभागी कलाकारों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive