- चार दिन बाद खत्म हो जाएगा ओटीएस स्कीम कैंप लगाकर लाभ उठाने को प्रेरित कर रहे कर्मचारी एकमुश्त समाधान योजना की लास्ट डेट नजदीक आते ही बिजली विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारी तक एक्टिव हो गए हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए गली-मोहल्ले तक में कैम्प का अयोजन किया जा रहा है. लोगों को प्रेरित करने के साथ स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है. केंद्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत विवेकानंद मार्केट प्रीतम नगर के साथ ही कसारी-मसारी बमरौली और कल्याणी देवी उपकेंद्र पर कैंप लगाया गया. विभाग के अफसरों की माने तो 30 नवंबर के बाद स्कीम खत्म होते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि अब भी डेढ लाख से अधिक बकायेदार इस स्कीम से दूर है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। विवेकानंद मार्केट स्थित कैम्प लगाकर बिजली कर्मी आशीष श्रीवास्तव लोगों को इस बार बिना पंजीकरण कराए लाभ उठाने की जानकारी देते नजर आए। वहीं कल्याणी देवी उपकेंद्र के कर्मचारी अरविंद कुमार, नरेंद्र कुमार व अख्तर ने स्कीम के बारे में जानकारी दी। बताया कि दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर सौ फीसद सरचार्ज माफ किया जाएगा। इससे ऊपर के कनेक्शन धारियों को पचास फीसद ही इसका लाभ मिल रहा है। बमरौली उपकेंद्र के कर्मचारी सतीश मिश्रा, संतोष कुमार लोगों को जानकारी देते मिले।उपकेंद्र के अलावा गली-मोहल्ले में कैम्प लगाकर ओटीएस स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्कीम खत्म होने के बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। सीधे कार्रवाई की जाएगी। जितना पैसा बकाया होगा। उतना जमा कराया जाएगा। आलोक सिंह यादव, कानपुर रोड एसडीओ

Posted By: Inextlive