नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी गांव की दलित बस्ती में महिला के सिंदूर निगलने के बाद फांसी लगाने की बात सामने आयी है. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि उसके पति का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला का शनिवार को दो डाक्टरों के पैनल एवं वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम हुआ. सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के महिला ने सिंदूर निकला था और फांसी लगायी थी महिला का विसरा प्रिजर्व किया गया है.


प्रयागराज ब्यूरो । नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत टिकरी गांव निवासी पंचम लाल सरोज से 32 वर्षीय उमा देवी की शादी 2018 में की गई थी। उमा की शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस बारे में देवतादीन झिगहा निवासी मायके वालों को पता चला तो वे टिकरी गांव पहुंचे और आरोप लगाया कि उमा को दहेज की मांग पूरी नहीं होने की वजह से मार डाला गया है। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता की मौत ठंड से हुई है। उमा के पिता ने आरोप लगाया है कि पति पंचम सरोज दहेज के लिए उमा को आए दिन मारता पीटता था। उसका एक बेटा पप्पू और बेटी नेहल है। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला ने सिंदूर निगला था और फांसी लगायी थी। महिला का विसरा प्रिजर्व किया गया है। नवाबगंज थानाप्रभारी ने बताया कि नामजद मृतका के पति को एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive