सिविल लाइंस पुलिस ने सरगना समेत पांच चोरों को रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तारचोरी की सात बाइक बरामद कस्टमर नहीं मिलने पर कटवाकर बेचते थे पार्ट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में आए दिन बाइक चुराने वाले गैंग के गुर्गे पकड़े जा रहे हैं। इस बार एक ऐसा ही शातिर गैंग सिविल लाइंस पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह गैंग एसआरएन हॉस्पिटल, कंपनी बाग और हाईकोर्ट के आसपास खड़ी बाइक को चुराकर चुराकर वे चंपत हो जाते थे। पकड़े गए इस गैंग के सरगना का नाम नासिर उर्फ सोनू है। वह चकिया का रहने वाला है। इसके अंडर में गैंग का गुर्गा उमरपुर नीवां निवासी पंकज कुमार पासी और करेली अमित पासी, एसके पंचू और कैंट निवासी नितिन गुप्ता उर्फ मंझा काम किया करता था। इन सभी को पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करके पुलिस थाने लाई। यहां पर की गई पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि चोरी की कुल सात बाइक बरामद हुई। एक कटी हुई बाइक भी मिली है।

तमंचा भी रखते थे शातिर अपने साथ
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक शख्स की बाइक चोरी हुई थी। उसकी शिकायत पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है। इसी बीच मुखबिर से पता चला कि वाहन चोरों का एक गिरोह है। गैंग के लोग चुराई गई बाइक का नंबर प्लेट चेंज करके बेचने का काम करते हैं। जब पुलिस एक्टिव हो जाती है तो वे बाइक को कटवा कर उसके एक-एक पार्ट को बेचकर रुपये कमाते हैं। यह मालूम चलते ही इंस्पेक्टर ने गैंग के पीछे चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस अभय चंद्र, दारोगा दिग्विजय और दीपक कुमार की टीम को एक्टिव कर दिया। यह टीम जाल बिछाई तो गैंग फंस गया। बताते हैं कि सोमवार सुबह पता चला कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास कुछ युवक वाहन चोरी की फिराक में टलह रहे हैं। इतना पता चलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आसपास एक्टिव देखकर वे छिपने की कोशिश करने लगे। शक होने पर पुलिस ने सभी को दबोच कर पूछताछ की तो बात सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शातिर बाइक चोरों द्वारा बताए गए स्थानों से चोरी की बाइकें बरामद की गईं। इंस्पेक्टर के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में गिरोह के सदस्य नकली चाबी लगाकर बाइक उठा लेते थे। अमित और नितिन ग्राहक खोजकर पांच से 10 हजार में बाइक बिकवाने का काम किया करते थे। जो गाड़ी नहीं बिकती थी, उसे पंचू को दे दिया जाता था। वह काटकर कबाड़ में बेच देता था।

पेशेवर बाइक चोर हैं शातिर
पुलिस का कहना है कि नासिर, नितिन पहले भी जेल जा चुके हैं। नासिर के खिलाफ सात, नितिन के विरुद्ध 10, अमित के खिलाफ चार मुकदमे अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। दो मुकदमा पंकज और तीन मुकदमे एसके पंचू के खिलाफ भी हैं।

Posted By: Inextlive