हाईस्कूल में 95.24 व इंटरमीडिएट में 88.24 बंदियों को मिली सफलता

चालीस जनपदों सें कुल 224 बंदियों ने दी थी परीक्षा

ALLAHABAD (15 May): कहते हैं जहां चाह है वहां राह है। कारागार में रहते हुए अपने जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाने की उम्मीद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता हासिल कर बंदियों ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। प्रदेश के 40 जनपदों के कारागार में निरुद्ध कुल 224 पुरुष व महिला बंदियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इनमें 205 बंदियों को परीक्षा में सफलता मिली है। हाईस्कूल में 103 पुरुष व दो महिला बंदियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 98 पुरुष व दोनों महिलाओं ने परीक्षा पास कर ली। इस तरह 95.24 प्रतिशत को सफलता मिली। इंटरमीडिएट में 112 पुरुष व सात महिला बंदियों ने जेल से परीक्षा दी थी। जिसमें से 99 पुरुष व छह महिला बंदियों ने परीक्षा पास की है। पासिंग परसेंटाइल 88.28 प्रतिशत रहा।

यहां रहा शत प्रतिशत परिणाम

हाईस्कूल की परीक्षा में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बदांयू, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदाई, लखऊ, रायबरेली, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, फैजाबाद, बस्ती व आजमगढ़ जनपद के बंदियों ने शत प्रतिशत रिजल्ट दिया। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, फर्रुखाबाद, ललितपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़ व वाराणसी जनपद का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Posted By: Inextlive