इलेक्शन डे को हॉलीडे बना घर बैठे रहे या गली-मोहल्लों में देश-विदेश की सरकारें बनवाते रहे

शहर की तीनों विधान सभा सीटों को मिलाकर 6,44,322 लोगों ने नहीं किया मतदान

ALLAHABAD: लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार के उपयोग का प्रचार प्रसार जमकर किया गया। सरकार, नेता और जिला प्रशासन ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन थर्सडे को वोटिंग के बाद जो नतीजे सामने आये, वे संतोषजनक नहीं कहे जा सकते। सिटी से जुड़े तीनो प्रमुख विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक आये फाइनल आंकड़े के अनुसार 53.34 फीसदी लोगों ने मतदान से किनारा कर लिया और मात्र 46.66 फीसदी लोग ही मतदान में शामिल हुये।

बातें बड़ी, जिम्मेदारी से दूरी

लोगों की इस उदासीनता ने साफ कर दिया कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग ही अक्सर अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं। क्योंकि ये कहना बेमानी होगा कि लोग अब भी जागरूक नहीं हुए हैं, क्योंकि इन्हें जागरूक करने के लिए तो एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां भी लगी थीं। इस बार जागरूकता अभियान अधिकतर शहरी इलाकों में ही चलाया गया था, क्योंकि अधिकारी भी ये मानकर चल रहे थे गांव के कम पढ़े लिखे लोग वोट जरूर देंगे। शहर के ज्यादातर लोग मतदान केंद्र पहुंचने की बजाय परिवार वालों के साथ एंज्वाय करने में व्यस्त रहे। ये गली मोहल्लों में भी एक-दूसरे से देश-विदेश की राजनीति की बात करते तो नजर आए, लेकिन खुद वोट देने की जरूरत नहीं समझी।

रिक्शा-टेम्पो तक नहीं मिला

सिटी की सड़कों पर सुबह से देर शाम तक जबरदस्त सन्नाटे का माहौल रहा। बाहर से आने वाले या सिटी में ही एक से दूसरी जगहों पर जाने के लिये लोगों को रिक्शा और टेम्पो नहीं मिला। स्टेशन रोड, रामबाग, प्रयाग स्टेशन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, जीरो रोड बस स्टेशन जैसी जगहों पर लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जिनके पास बाइक थी वे तो निकले, लेकिन फोर व्हीलर वालों ने गाड़ी नहीं निकाली।

इन आंकड़ों पर करें गौर

सिटी से जुड़े तीनो विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्या 12,19,380, इसमें 6,44,322 यानि 53.34 फीसदी ने नहीं किया मतदान, 5,75,058 यानि 46.66 फीसदी ने ही किया मतदान

शहर पश्चिमी में मतदाताओं की कुल संख्या 4,16,222 थी। 2,02,283 यानि 48.60 फीसदी ने किया मतदान और 2,13,939 ने नहीं किया मतदान

शहर उत्तरी में 4,11,491 थी मतदाताओं की कुल संख्या, 1,76,941 यानि 43 फीसदी ने किया मतदान और 2,34,550 ने नहीं किया मतदान

शहर दक्षिणी में 3,91,667 थी कुल मतदाताओं की संख्या, इसमें से 1,95,833 यानि 50 फीसदी ने किया मतदान और इतनों ने ही नहीं किया मतदान

Posted By: Inextlive