प्रारंभ और आरंभ के बीच क्या अंतर है? स्नातक और परास्नातक में क्या अंतर है? कोई बच्चा गुम हो गया तो आप थानाध्यक्ष को लेटर कैसे लिखेंगे? अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध रचनाकार और उनसे जुड़ी रचनाओं के बारे में बतायें। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो 10 से 15 मिनट के इंटरव्यू में पूछे गये हैं।


यूपीपीएससी का लोअर सबआर्डिनेट इंटरव्यूvikash.gupta@inext.co.in ALLAHABAD: प्रारंभ और आरंभ के बीच क्या अंतर है? स्नातक और परास्नातक में क्या अंतर है? कोई बच्चा गुम हो गया तो आप थानाध्यक्ष को लेटर कैसे लिखेंगे? अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध रचनाकार और उनसे जुड़ी रचनाओं के बारे में बतायें। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो 10 से 15 मिनट के इंटरव्यू में पूछे गये हैं। यूपी लोक सेवा आयोग में कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट एग्जाम 2015 का इंटरव्यू चल रहा है। जिसमें अभ्यर्थियों से ऐसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं। जिससे उनके सामान्य ज्ञान की बखूबी परख की जा रही है। शुक्रवार को लोअर सबआर्डिनेट के इंटरव्यू का दूसरा दिन था।बताएं, आपके जिले में क्या है खास
ये सवाल भले ही नार्मल हों। लेकिन आयोग की पूरी कोशिश है कि वह जिन अभ्यर्थियों को फाइनली सेलेक्ट करने जा रहा है। उनकी योग्यता की परख हर लेवल की जा सके। इसमें कॉमन नॉलेज से जुडे़ सवाल तो शामिल हैं, साथ ही क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे भी शामिल हैं। मसलन एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि वह इस जॉब को क्यों करना चाहता है? उससे पूछा गया कि वह मार्केटिंग इंस्पेक्टर और सप्लाई इंस्पेक्टर के बीच का अंतर बताये। उसकी हॉबी से रिलेटेड सवाल तो पूछे ही गये, साथ ही यह भी जानने की कोशिश की गई कि वह अपने जिले के बारे में पर्याप्त जानकारी रखता है या नहीं। अभ्यर्थी से क्षेत्रीय नृत्य के बारे में भी जानकारी ली गयी।पूछा पांच मुगल बादशाहों का नामवहीं एक दूसरे अभ्यर्थी से पूछा गया कि आपने सेलेक्शन के लिए जिन पदों का वरीयता क्रम चुना है। वह क्यों चुना गया? उससे यह भी पूछा गया कि वह अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष के बारे में बताये। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से पांच मुगल बादशाहों के नाम पूछे गए तो उत्तर प्रदेश की जनजातियों से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से पूछे गये।यहां से पूछे गए सवालडोकलाम विवादफूड सिक्योरिटीनक्सलवाद की समस्याजल जनित बीमारीसड़क सुरक्षाकश्मीर की समस्यामहिलाओं से संबंधित समस्याजननी सुरक्षा योजनाविधानसभा में सीटों की संख्यासोवियत संघ का विघटनअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तानाशाह किम जोंग उन के बीच का विवादडोनाल्ड ट्रंप किस पार्टी से हैंभारत- पाक संबंधभारतीय संस्कृति के बारे मेंभारत की विदेश नीतिबेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओउज्जवला योजनाभारत- चीन संबंधयूपी में सौर उर्जा व संभावनापानीपत का युद्धडिजीटल इंडियाराष्ट्रीय सुरक्षानागरिक सुरक्षा


राष्ट्रभाषा हिन्दी से जुड़े सवाल आदिये पूछे गए कुछ दिलचस्प सवालटू जी स्पेक्ट्रम घोटाले का अमाउंट 1.76 लाख करोड़ लिखकर दिखायें।आप इंजीनियर, राइटर या फिलासफर में क्या बनना चाहेंगे ?अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में बतायें, यह भी कि आपने संबंधित कोर्स की पढ़ाई ही क्यों की?अपनी हॉबी के बारे में बतायें।भारत के राष्ट्रपति का नाम क्रम में बतायें

Posted By: Inextlive