डीएम ने कहा कि महिलाओं के चेंज रूम के पास तैनात की जाए लीडी पुलिस

बरेली (ब्यूरो)। ज्येष्ठ दशहरा रामगंगा मेले के आयोजन में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएं व मेले में आने वाले लोगों के लिए अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। डीएम ने मेले को लेकर मंडे को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ज्येष्ठ दशहरा रामगंगा मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए।

पीएएस का रखा जाए ध्यान
डीएम ने कहा कि कि मेले की व्यवस्थाएं मानक अनुसार की जाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माघ मेले में शौचालय तैयार किए जाते हैं, उसी पैर्टन पर शौचालय तैयार किए जाएं। मोबाइल टॉयलेट की सीढिय़ों की स्तरीय व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेले में पीए सिस्टम की अहम भूमिका होती है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मेला स्थल का करें भ्रमण
डीएम ने कहा कि बिजली, सुरक्षा, अग्निशमन, गोताखोर, बेरिकेडिंग, जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि मेले से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के कार्य एवं दायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार आदेश निर्गत करें। साथ ही मेला स्थल का भ्रमण कर ससमय व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं।

बनाएं चेंज रूम
डीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए संभव हो तो नदी के पास उपयुक्त
स्थान पर अस्थायी चेंज रूम तैयार कराने की व्यवस्था भी कराएं। चेंज रूम के आस-पास महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी जरूर की जाए। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive