रोड पर पार्किंग जाम और अतिक्रमण व्यापार की रफ्तार कर रहे धीमी. श्यामगंज मार्केट में पिछले वर्ष की तुलना 20 पर्सेंट कम आ रहे खरीददार

बरेली(ब्यूरो)। होली के त्योहार पर मार्केट में जमकर खरीददारी होती है। लेकिन शहर के मुख्य बाजारों में जाम और अतिक्रमण होली की रौनक को प्रभावित कर रहे हंै। बाजारों में निकलने से पहले लोगों को जहन में जाम, धूल और अतिक्रमण से जूझने का ख्याल आ रहा है। मुख्य बाजार श्यामगंज में अव्यवस्थित रूप से बीच रोड पर पार्किंग और थोड़ी-थोड़ी देर में लग रहे जाम से व्यापार की गति भी धीमी हो रही है।

पार्किंग न होना बड़ी समस्या
श्यामगंज मार्केट में पार्किंग न होने के कारण वाहनों को बीच रोड पर खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में खरीददारी के लिए आने वालों लोगों को इसके कारण जाम का सामना भी करना पड़ता है। बीच रोड पर बेतरतीब की गई पार्किंग से कई बार दोपहिया वाहन सवार चोटिल हो जाते हैैं।

ऑनलाइन की ओर भी डायवर्ट हुए ग्राहक
थोक व्यापारियों का कहना है कि पहले की अपेक्षा सेल कम हो रही है, होली का समय है इसलिए ग्राहक आ रहा है। वरना ऑनलाइन के कारण व गली -मोहल्लों में भी थोक की दुकानें खुल जाने के कारण ग्राहक की संख्या में काफी कमी आई हुई है।

अतिक्रमण बन रहा सिरदर्द
बीच रोड पर की गई पार्किंग वैसे ही खरीददारों के लिए परेशानी बनी हुई है। ऐसे में बीच रोड पर अतिक्रमण कर लगाई गईं दुकानें जाम की समस्या उत्पन्न कर रही हैं। अतिक्रमण व जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि जाम व अतिक्रमण के कारण ग्राहक मेन मार्केट में आने से बच रहा है।

20 पर्सेंट कम हुई सेल
व्यापारियों का कहना है कि कोविड के बाद से बिक्री काफी कम हो रही है। ऐसे में जाम लगने के कारण ग्राहक इस तरफ आना पसंद नहीं कर रहा है। सेल भी पहले की अपेक्षा आधी रह गई है। पहले के मुकाबले 20 पर्सेंट सेल कम हो रही है, होली के कारण मार्केट कुछ हद तक गुलजार नजर आ रहा है।

जाम में फंसने पर छूट रहा पसीना
जाम से जूझते हुए दुकानों तक पहुंचने पर पब्लिक के पसीने छूट जा रहे हैैं। रोड किनारे कहीं बीचोबीच ई-रिक्शा तो कहीं ठेले खड़े रहते हैैं, जिससे पब्लिक के साथ ही व्यापारियों को भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम रोड से अतिक्रमण हटाती है, लेकिन कुछ देर में ही स्थिति पहले जैसी हो जाती है।

वर्जन

बाजार में पहले जैसी रौनक नहीं रह गई है, पहले काफी संख्या में खरीददार आया करते थे। लेकिन, अब ग्राहक इतनी दूर आने से बचने के लिए आसपास की दुकानों व मॉल से ही खरीददारी कर ले रहा है।
अमित अग्रवाल

ऑनलाइन मार्केट ने भी बाजार को प्रभावित किया है। ऊपर से सडक़ पर थोड़ी-थोड़ी देर में लग रहा जाम परेशानी का सबब बन रहा है। पब्लिक मुख्य बाजार में आने से कतरा रही है।
विपुल अग्रवाल

बाजारों में पहले काफी भीड़ रहा करती थी। लेकिन, इस बार कुछ कम लोग ही बाजार का रुख कर रहा है। इससे व्यापार पर असर पड़ रहा है। हां, होली के कारण इन दिनों मार्केट में भीड़ नजर आ रही है।
संदीप गुप्ता

शहर भर में धूल, जाम और अतिक्रमण बड़ी समस्या बन रहे हैैं। ऐसे में खरीददार घर से निकलने से पहले कई बार सोचता है। बाजार दूर होने के कारण लोकल एरिया से ही खरीददारी कर ले रहा है।
रामपाल

Posted By: Inextlive