स्वच्छ जल जीवन मिशन के तहत मंडल में लगे 95754 नल बरेली में ही नवंबर माह में 30128 लगाए गए

बरेली (ब्यूरो) हर घर नल जल जीवन मिशन के अंतर्गत बरेली मंडल को प्रदेश में पहले स्थान प्राप्त हुआ है। नवंबर माह में मंडल में 95,754 घरों में कनेक्शन दिया गया हैै। इसमें भी सिर्फ बरेली में ही 30 हजार से अधिक कनेक्शन दिए गए हैैं। मंडल की सर्वाधिक जल प्रदूषित ग्राम पंचायतों में मिशन के तहत शानदार कार्य किया गया है। हर घर में स्वच्छ पीने योग्य जल पहुंचाने के लिए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने थर्सडे को मझगवां विकासखंड के ग्राम बचेरा और अमरोली में तीन करोड़ से निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। साथ ही जल जीवन मिशन से जुड़े अफसरों को जनवरी 2023 तक दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट पूरा होने से सभी को पीने योग्य जल प्राप्त हो सकेगा।

सोलर पंप से आपूर्ति की हो रही व्यवस्था
कमिश्नर को अधिकारियों ने बताया कि बचेरा गांव में हर घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा 7.50 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वॉल 12 किलो वाट का सोलर सिस्टम, 3.30 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। परियोजना में 90 प्रतिशत से ज्यादा का कार्य पूरा हो गया है। जल्द 10 प्रतिशत कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक गांव में 344 पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सोलर पंप से हर घर में जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदायी संस्था एनसीसी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गांव में पानी की समुचित व्यवस्था पूरी करें। वहीं अमरोली गांव में हर घर जल मिशन के अंतर्गत डेढ़ लाख लीटर की क्षमता का ओएचटी बनकर तैयार है। 10 एचपी का समरसेबल पंप, बाउंड्री वाल, 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम, 4937 मीटर की पाइप लाइन डाली जा चुकी है। साथ ही 355 वॉटर कनेक्शन हो चुके हैं। निर्माणाधीन परियोजना में 70 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। कमिश्नर ने दिसंबर में परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

देखी ग्राउंड रियलिटी
कमिश्नर ने गांव के लोगों से आयुष्मान कार्ड, राशन, प्राथमिक स्कूलों में आने वाले टीचर, शिक्षा, हर घर जल योजना के बारे बातचीत की। सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं में धरातल पर कितने लोग लाभांवित हो रहे हैं, इसका भी जायजा लिया। इस दौरान आंवला एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive