Bareilly: विंटर में चुनाव की सरगर्मी सभी अधिकारियों पर दिखाई दे रही है. आदर्श आचार संहिता के पालन में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट निर्देश पर निर्देश दे रहे हैं लेकिन निर्देशों पर तामील होने की बजाया खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है. कुछ इसी तरह का नजारा दिखा फ्राइडे को बरेली कॉलेज के पीछे स्थित मेंटल हॉस्पिटल के सामने जहां मेयर सुप्रिया ऐरन और उनके पति एवं सांसद प्रवीन सिंह ऐरन के नाम की जैकेट पहने कुछ लोग सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे. चुनाव के मौके पर साफ सफाई के बाबत जानकारी करने पर उन्होंने अपने को मेयर और सांसद का निजी बताया. उन्होंने बताया कि वे ठेके पर यह काम कर रहे हैं.

हम आरओ से इस बात की जांच कराएंगे। मामला सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  - राजेश राय,
एडीएम, नोडल ऑफिसर


कानून के मुताबिक जांच कराकर संबंधित पक्षों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अतुल सक्सेना, एसपी सिटी


मुझे इस बारे मेंं कोई जानकारी नहीं है। वैसे यदि ऐसा हुआ है तो मुझे इस बात का बेहद अफसोस है। अगली बार से इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि ये गलती दोबारा न हो।
 - सुप्रिया ऐरन, मेयर

Posted By: Inextlive