-डीआईओएस ने कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल नहीं रखने के दिए निर्देश, 18 फरवरी से शुरू हो रहे हैं एग्जाम

BAREILLY

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वोर्ड एग्जाम नकलविहीन कराने के लिए कमर कस ली है। इसके मद्देनजर इंविजिलेटर को निर्देश दिए गए हैं कि वह एग्जाम के दिन मोबाइल से दूरी बनाएं रखें। एग्जाम हॉल में मोबाइल लेकर न जाएं। ताकि परीक्षा की गोपनीयता बनी रहे। साथ ही चेतावनी दी है कि निरीक्षण के दौरान किसी कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल मिलता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बनाए गए पांच उड़नदस्ते

कई बार विभागीय कर्मचारियों से मिलीभगत से नकल माफिया को उड़नदस्ते के मूवमेंट की जानकारी मिल जाती है। इससे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चार-चार सदस्यों के पांच उड़नदस्ते बनाए हैं। ताकि एग्जाम के दौरान नकल न हो सके।

18 से शुरू हाेंगे एग्जाम

हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 18 फरवरी से शुरू होंगे। इसमें बरेली के 1,07,620 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 59,988 और इंटर के 47,632 परीक्षार्थी बैठेंगे। हाईस्कूल के रेगुलर स्टूडेंटस की संख्या 58,189 हैं, जबकि 1799 प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं। इंटर के 44,024 रेगुलर और 3,608 प्राइवेट स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। हाईस्कूल में 36,011 छात्र और 23,977 छात्राएं हैं। इंटर में 28,176 छात्र और 19,456 छात्राएं बोर्ड एग्जाम में किस्मत आजमाएगीं।

सभी इंविजिलेटर को निर्देश दिए गए हैं कि वह एग्जाम के दिन अपने मोबाइल को केन्द्र व्यवस्थापक के पास जमा करवां दें। ताकि परीक्षा की गोपनीयता बनी रहे।

गजेन्द्र कुमार, डीआईओएस

Posted By: Inextlive