15 फरवरी से 21 मार्च तक होंगी परीक्षाएं एग्जामिनेशन हॉल में नहीं ले जा सकेंगे कम्यूनिकेशन डिवाइस. परीक्षा एक ही पाली में होगी जिसका समय प्रात: 10.30 से दोपहर 1.30 तक रहेगा.

बरेली (ब्यूरो)। सीबीएसई ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम की डेट डिलेयर कर दी हैँ। कक्षा 10 की परीक्षा 15 फऱवरी से आरंभ होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फऱवरी से स्टार्ट होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी, जिसका समय प्रात: 10.30 से दोपहर 1.30 तक रहेगा। यह जानकारी सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डीपीएस के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने दी।

बनाए गए 21 सेंटर्स
जनपद में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 81 स्कूल्स हैं। एग्जाम के लिए बोर्ड की ओर से 21 सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। इस बार एग्जाम में कुल 14495 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इन में हाईस्कूल के 7628 तथा इंटरमीडिएट के 6867 स्टूडेंट्स रहेंगे। सिटी कोऑर्डिनेटर के अनुसार स्टूडेंट्स एवं गार्जियंस सीबीएसई की वेबसाइट देखते रहें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिलती रहे। उन्होंने कहा कि एग्जाम के दोरान कोई भी कम्यूनिकेशन डिवाइस को स्टूडेंट्स सेंटर पर नहीं ले जा सकेंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के उपरांत उस पर दी गई सभी जानकारी का अक्षरश: पालन किया जाना अनिवार्य होगा। 15 मिनट का अतिरिक्त समय बच्चों को पेपर पढऩे के लिए दिया जाएगा। किसी भी अपडेट के लिए 222.ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर विजिट करें।

एग्जाम सेंटर्स का विवरण
बिशप कॉनराड सीनियर सेकंड्री स्कूल, कैंटए आर्मी स्कूल, ब्रजभूषण लाल पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल, अलमा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल, श्री गुलाब राय मांटेसरी सीनियर सेकंड्री स्कूल, बाल विद्यापीठ, सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल, बिशप कॉनराड स्कूल, भोजीपुरा, मिशन एकेडमी, बहेड़ी, कृष्णा पब्लिक स्कूल, एमआरएस पब्लिक स्कूल, जिंगल बैल्स पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल, मिशन पब्लिक स्कूल, नवाबगंज, मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल, आंवला, केवी नं। 2 जेएलए, कैंट, केवी इफको, आंवला, केवी एनईआर, इज्जतनगर, केवी आईवीआरआई, इज्जतनगर

Posted By: Inextlive