.बाइक एजेंसी पर काम करने वाली युवती को लिया झांसे में, रिपोर्ट दर्ज

बरेली : बारादरी थाना अंतर्गत बाइक एजेंसी पर काम करने वाली एक युवती से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की वारदात बाइक की सर्विस कराने आई महिला और उसके साथी ने मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने लड़की से उसके एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स के साथ बीस हजार की नकदी भी ले ली। जब नौकरी नहीं लगी तो युवती के फोन करने पर उसे षड्यंत्र में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

रेलवे हॉस्पिटल के पास मिलने बुलाया

नवादा शेखान की रहने वाली फरीन ने बताया कि उसकी बहन नाजरीन पीलीभीत बाईपास पर बाइक एजेंसी में काम करती है। नाजरीन ने कुछ दिनों पहले उमा मिश्रा को फोन करके बताया था कि उनकी बाइक की सर्विस होनी है। इसके बाद उमा किसी पारस नाम के व्यक्ति के साथ सर्विस कराने आई थी। इसी बीच उमा ने बताया की उनकी बहुत पहचान है। वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देंगी। इसके लिए पहले बीस हजार रुपये देने होंगे। नाजरीन उनकी बातों में आ गई और 10 जुलाई को रेलवे हॉस्पिटल के पास जाकर उन्हें अपने एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स और बीस हजार रुपये दे दिए। तब उमा ने कहा की दो दिन में नौकरी लग जाएगी। दो दिन बाद जब नाजरीन ने फोन किया तो पारस ने उससे कहा कि कोई नौकरी नहीं लगेगी। अब वह उनके चंगुल में फंस गई है और अब उसे इसका नुकसान भुगतना होगा।

Posted By: Inextlive