-कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महाविद्यालय ने तैयार किया रोस्टर

-23 नवंबर से शुरू होगी कक्षाएं

बरेली : वीरांगना अवंती बाई लोधी राजकीय कन्या महाविद्यालय में 23 नवंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए स्नातक की कक्षाएं रोस्टर के अनुसार संचालित की जाएंगी। कोविड-19 से बचाव के लिए कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए उनके नाम के एल्फाबेट के अनुसार क्लास के दिन तय किए हैं। ए से जेड तक नाम के अनुसार पूरा विवरण कॉलेज की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।

यूनिफार्म में आएंगी छात्राएं,

कॉलेज की प्राचार्य डॉ। संध्या सक्सेना ने बताया कि सभी छात्राओं को महाविद्यालय की यूनिफार्म में और अभिभावकों के अनुमति पत्र के साथ आना होगा। छात्राएं अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आएंगी। पीने का पानी भी साथ लेकर आना होगा। कक्षाओं में जाने से पहले सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा।

एल्फाबेट के अनुसार ये है शेड्यूल

सभी स्नातकोत्तर कक्षाएं - सभी छात्राएं

बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष - दिन

अंग्रेजी के ए से एल एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं -मंडे, ट्यूजडे

अंग्रेजी के एम से पी एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं-वेडनसडे, थर्सडे

अंग्रेजी के क्यू से जेड एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं : फ्राइडे, सैटरडे

बीकॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष : दिन

अंग्रेजी के ए से एन एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं : मंडे, ट्यूजडे, वेडनसडे

अंग्रेजी के ओ से जेड एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं : थर्सडे, फ्राइडे, सैटरडे

बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष - दिन

अंग्रेजी के ए से एन एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं : मंडे, ट्यूजडे, वेडनसडे

अंग्रेजी के ओ से जेड एल्फाबेट से नाम वाली छात्राएं : थर्सडे, फ्राइडे, सैटरडे

हिन्दी, समाजशास्त्र, होम साइंस, अंग्रेजी जैसे विषय में तीन से चार सौ छात्राएं हैं। एक साथ बैठाना मुश्किल है। सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए स्नातक में छात्राओं को नाम के एल्फाबेट से कक्षाओं के लिए दिन तय किए गए हैं।

डॉ। रंजू राठौर, मीडिया प्रभारी

Posted By: Inextlive