दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए निगम अधिकारी

बरेली(ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर पिछले दिनों नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन, दो दिन बाद ही वहां पर अतिक्रमणकारियों ने पुन: कब्जा कर ठेले व रेहड़ी लगा लिए थे। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 29 जून के अंक में &अतिक्रमण हटाना बना चैलेंज&य हैडिंग से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो निगम के जिम्मेदार हरकत में आए और रेलवे रोड से सडक़ किनारे लगे ठेले और रेहड़ी हटवाकर सडक़ को अतिक्रमणमुक्त करवाया।

अतिक्रमण से मिली राहत
रेलवे रोड पर सडक़ किनारे दोनों ओर फल व चांट पकौड़ी के ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लेते थे। वहीं शेष खाली सडक़ पर ऑटो चालक आड़े-तिरछे ऑटो खड़े कर सवारी उतारते और बैठाते थे। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 29 जून के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी और चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया। जिससे राहगीरों को काफी राहत मिली है।

सभी सडक़ों पर अतिक्रमण
शहर के अतिव्यवस्तम इलाके पुराना रोडवेज, सेटेलाइट बस स्टैंड, चौकी चौराहा समेत अन्य चौराहों पर अभी भी अतिक्रमणकारियों को कब्जा है। अतिक्रमण कारियों ने दुकानों के आगे सामान, ठेले और अवैध पार्किंग कर कब्जा जमा रखा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात विभाग और नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते को अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। तभी शहर को अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकती है।

वर्जन
रेलवे रोड से सडक़ किनारे लगने वाले ठेले और रेहड़ी को हटवा दिया गया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अन्य चौराहों से भी अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive