-एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस कांफ्रेंस में किया दावा

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस कांफ्रेंस में किया दावा

BAREILLY: BAREILLY: मथुरा ज्वैलर्स शॉप में डकैती व मर्डर के बाद यूपी पुलिस की खूब किरकरी हो रही है। वारदात के खुलासे के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आदित्य मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दो दिन में डकैतों का गिरफ्त में होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। पुलिस ज्वैलर्स की सिक्योरिटी के पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कर्मचारियों का होगा वेरीफिकेशन

एडीजी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मथुरा कांड से सबक लेते हुए पूरे प्रदेश में ज्वैलर्स की सिक्योरिटी का खाका तैयार किया जा रहा है। सभी सर्राफा मार्केट को चिह्नित किया जा रहा है और वहां पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी। सबसे ज्यादा चौकसी शाम के वक्त रहेगी। क्योंकि, शाम के वक्त काफी भीड़ होती है और सर्राफ रुपए भी लेकर जाते हैं। इस समय मौका पाकर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ज्वैलर्स की शॉप पर काम करने वाले भी वारदात में मिले होते हैं, इसलिए कर्मचारियों का वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।

------------------------------------------------------------

सर्राफा बाजार रहा बंद

- एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंप शस्त्र लाइसेंस जारी करने को कहा

Posted By: Inextlive