- अपहृत छात्रा बरामद न होने पर भड़की भाजपा व ¨हदुत्ववादी संगठन

-तीन पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

बरेली : लव जिहाद के मामले में लापरवाही पर बवाल हो गया। तीन दिन से गायब छात्रा बरामद न कर पाने से नाराज भाजपा व ¨हदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने किला थाने पहुंचे तो दारोगा ने अभद्रता कर दी। इससे भड़की भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ की। जवाब में पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पीटा। मामला लखनऊ तक पहुंचा तो एडीजी थाने पहुंचे। आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित, थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया तब माहौल शांत हुआ।

थाने की कुर्सियां तोड़ी

किला क्षेत्र में रहने वाली छात्रा 17 अक्टूबर को लापता हो गई थी। छात्रा के पिता ने उसे बरगला कर ले जाने के आरोप में उसी क्षेत्र में रहने वाले बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि़त पक्ष का कहना है कि आरोपित ने अपना असली नाम छिपाकर छात्रा से परिचय बढ़ाया था। बाद में आठ लाख रुपये व जेवर घर से चोरी करा अपने साथ ले गया। अंदेशा जताया कि आरोपित उनकी बेटी की हत्या कर सकता है। तीन दिन तक कार्रवाई नहीं हुई तो इससे नाराज भाजपा, विश्व ¨हदू परिषद, भाजपा युवा मोर्चा, बजरंग दल समेत कई ¨हदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ मंगलवार दोपहर करीब एक बजे थाने पहुंची। भाजपा नेताओं का आरोप कि वहां मलूकपुर चौकी इंचार्ज रजनीश यादव ने अभद्रता की। यह देख प्रदर्शनकारी भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

पुलिस कर्मियों से की धक्कामुक्की

हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर पीटा। इसके बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा, पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, विश्व ¨हदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन अरोरा, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विभू शर्मा समेत दर्जनों लोग धरना देकर बैठ गए। शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार भी पहुंच गए। जानकारी डीजीपी कार्यालय तक पहुंच गई। वहां से फोन घनघनाने शुरू हुए तो एडीजी अविनाश चंद्र और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। एसएसपी ने बताया कि अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज रजनीश यादव व दो सिपाहियों को निलंबित किया जा रहा। हालात नियंत्रित न कर पाने पर किला थाना प्रभारी सतीश यादव को लाइन हाजिर किया है। आश्वासन दिया कि लड़की को 24 घंटे में बरामद कर लिया जाएगा। इसके बाद शाम करीब पांच बजे प्रदर्शन खत्म हुआ।

Posted By: Inextlive