Bareilly : सिटी में रफ्तार का कहर बनकर दौड़ रहे ट्रक ने फिर एक जिंदगी पर 'ब्रेक' लगा दिया. एमफिल की एक स्टूडेंट को ट्रक ने टक्कर मारी जिससे उसकी ऑन स्पॉट मौत हो गई. वेडनसडे को वह साइकिल से यूनिवर्सिटी जा रही थी. रास्ते में रुहेलखंड चौकी के पास एक्सीडेंट हो गया. एक लड़के की एक्टिवनेस से पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. लड़की की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


लग गया जामछात्रा की पहचान सरिता के रूप में हुई है। वह मूलरूप से निगोही शाहजहांपुर की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम ऋषिपाल है। वह बरेली में पंचशील नगर में रहती थी। अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से यूनिवर्सिटी जा रही थी। रुहेलखंड चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। दीनदयाल नाम के लड़के ने तुरंत चौकी में इंफॉर्म किया। इसकी मदद से पुलिस ने तुरंत ट्रक को पकड़ लिया। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम भी लग गया। देर शाम लड़की के परिजन बरेली पहुंचे। सरिता के पिता ने बताया कि वह एक महीने पहले ही बरेली में रहने आई थी। उसके तीन भाई व दो बहने हैं।

Posted By: Inextlive