- स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित 277 जगह क्लस्टर के जरिये ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद होगा वैक्सीनेशन

- रूटीन वैक्सीनेशन में भी 10 हजार डोज लगाने का लक्ष्य शासन ने दिया

बरेली : कोरोना के खिलाफ अधिकतम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो, इसलिए शासन ने शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन तय किया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग को 75,600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। मेगा वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 17 स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित कुल 277 जगह क्लस्टर बनाकर आनस्पाट रजिस्ट्रेशन होगा और तत्काल वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, रूटीन वैक्सीनेशन के जरिए भी 10,100 डोज लगाई जाएंगी। इनमें शहरी इलाकों में भी पांच जगह कैंप लगाकर करीब 930 डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

यहां लगेंगे कैंप

शहरी क्षेत्र में आईवीआरआई, गांधी नगर कैंप कार्यालय, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक के अलावा कृष्णा नगर में रोड नंबर सात स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल और छोटी विहार में बने एके मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर टीकाकरण किया जाएगा।

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन

कोवैक्सीन :

इज्जतनगर यूपीएचसी-300, सिविल लाइंस यूपीएचसी-300, जिला महिला अस्पताल- 400, सीबीगंज यूपीएचसी-200, जगतपुर यूपीएचसी -300, जाटवपुरा यूपीएचसी-200, सुभाष नगर यूपीएचसी-300.

कोविशील्ड:

अग्रसेन पार्क-300, बानखाना यूपीएचसी-100, बाकरगंज-100, गंगापुरम-100, घेरजाफरखां-100, हजियापुर-100, हरूनगला-100, मढ़ीनाथ-100, मौलानगर-100, नंदौसी-100, पुराना शहर-100, पीर बहोड़ा-100, रेलवे इज्जतनगर-100, स्वालेनगर यूपीएचसी-100, कैंट जनरल हास्पिटल-100, जिला अस्पताल (बर्न वार्ड)-400.

रूरल में कोविशील्ड की डोज

आंवला यूपीएचसी-100, बहेड़ी सीएचसी-100, फरीदपुर-100, आंवला सीएचसी-100, बहेड़ी सीएचसी-300, भमौरा सीएचसी-300, भोजीपुरा सीएचसी-300, बिथरी चैनपुर सीएचसी-300, फरीदपुर सीएचसी- 300, फतेहगंज सीएचसी-300, कुआंडांडा सीएचसी-300, क्यारा सीएचसी-300, क्योलडि़या सीएचसी - 300, मझगवां सीएचसी-300, मीरगंज सीएचसी-300, नवाबगंज सीएचसी-300, राम नगर सीएचसी-300, रिछा सीएचसी-300, शेरगढ़ सीएचसी-300.

14 हजार का लक्ष्य, 97 फीसद ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिले में बुधवार को जिले के 62 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने 14 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। इसमें 13604 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया, यानी करीब 97 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 प्लस आयुवर्ग में चार हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। इस आयुवर्ग में 3983 लोगों ने टीकाकरण कराया, यानी 99.58 फीसद। वहीं, 18 प्लस आयुवर्ग में सात हजार लोगों को पहली और तीन हजार लोगों को दूसरी डोज लगानी थी। टीकाकरण केंद्रों पर 6650 युवाओं ने पहली डोज लगवाई। वहीं, 2971 लोगों ने दूसरी डोज लगवाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जिम्मेदारी पूरी की।

हजियापुर में हुआ वैक्सीनेशन

हजियापुर आश्रय गृह-2 में वार्ड 15 हजियापुर के पार्षद रईस मियां अब्बासी ने वैक्सीनेशन कैंप लगवाया था। इसमें 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। पम्मी खान वारसी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी लोगों के वैक्सीन लग जाएं, इसलिए अलग-अलग इलाकों में शिविर लगवाए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive