जिन ग्राम पंचायतों में ओवर हैड टैंक के लिए जमीन नहीं मिली है तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क कर जमीन चिन्हित करने के डीएम ने दिए निर्देश

बरेली (ब्यूरो)। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने वेडनसडे को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण खण्ड को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ओवर हैड टैंक के निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाए। साथ ही कहा कि जिन ग्रामों में ओवर हैड टैंक बन गए हैं, पानी संचालित हो गया है। वहां की सडक़ों को ठीक कराया जाए।

किया निरीक्षण
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रूहेलखण्ड नहर के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो भी ओवर हैड टैंक बनाए जा रहे है, उसकी डीपीआर को भी देखा जाए। साथ ही निर्देश दिए कि 30 ग्रामों में बने ओवर हैड टैंकों का निरीक्षण किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में ओवर हैड टैंकों के लिए जमीन नहीं मिल रही है, तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर जमीन चिन्हित कराई जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण खण्ड कुमकुम गंगवार, डीसी मनरेगा गंगाराम, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive