नवाबगंज में सौ बीघा जमीन घोटाले में पुलिस ने तेज की जांच

खतौनी में गड़बड़ी कर लाखों की जमीन का किया गया था खेल

बरेली : लाखों की कीमत की सौ बीघा जमीन घोटाले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। नवाबगंज में हुए घोटाले में वेडनेसडे को कोतवाली पुलिस ने कलेक्ट्रेट से दस्तावेज जुटाए हैं। इस मामले में विभागीय जांच के बाद भी ढिलाई बरतकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इस मामले में खतौनी के साथ साथ आदेश में भी हेराफेरी की गई थी।

बाबू भी मिले दोषी

नवाबगंज के गांव अटंगा चांदपुर के अबरार हुसैन की डंडिया नजमुल निसा में करीब सौ बीघा जमीन है। इस जमीन की खतौनी में हेराफेरी करके हापुड़ निवासी तारिक के नाम पर रजिस्टर कर जमीन का अमल दरामद भी करा दिया गया। गड़बड़ी की जांच में कई बाबूओं को दोषी पाया गया। इस मामले में डीएम के आदेश पर कई बाबुओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब कोतवाली पुलिस चकबंदी विभाग और रिकार्ड रूम से उन दस्तावेजों को ले गई जिनमें व्हाइटनर लगाकर आदेश को बदला गया था। इसके साथ खतौनी के दस्तावेज भी साथ लेकर गई है।

पुलिस ने जांच के लिए मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे थे जो उन्हें मुहैया करा दिए गए हैं, पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रेमचंद द्विवेदी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी

Posted By: Inextlive