Bareilly: काफी समय से स्कॉलरशिप ना मिलने की वजह से श्री सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स का गुस्सा आखिर वेडनसडे को सड़क पर फूट ही पड़ा.


स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शनबीटेक और एमबीए के कई स्टूडेंट्स ने सड़कों पर कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टूडेंटस का आरोप है कि उन्हें काफी समय से स्कॉलरशिप नहीं मिली। स्टूडेंट्स ने बताया कि 40,000 से लेकर 65,000 रुपए तक की शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है। लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने काफी समय से शुल्क प्रतिपूर्ति ना मिलने की बात कही है। इसके ऐवज में वे स्टूडेंट्स से पूरी फीस वसूल रहे हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट दबाव बनाकर फीस वसूल रहा है। वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने इस संबंध में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

Posted By: Inextlive