- हाइटेक्नोलाजी से मोबाइल से आपरेट होंगी शहर की स्ट्रीट लाइटें


बरेली(ब्यूरो)। शहर की स्ट्रीट लाइट्स को ऑन व ऑफ करने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैैं। लेकिन अब इन लाइट्स को सिर्फ फोन से ही कंट्रोल किया जा सकेगा। जीएसएम स्ट्रीट लाइट कंट्रोलर माडल को लेकर वेडनसडे को शाहजहांपुुर निवासी फिरासत हुसैन निगम स्थित मेयर ऑफिस पहुंचे। फिरासत हुसैन का यह मॉडल देखकर मेयर डॉ। उमेश गौतम प्रभावित हुए और इसके परीक्षण के बाद इस पर कार्य करने की बात कही।

यूं करता है डिवाइस वर्क
फिरासत हुसैन ने महापौर डॉ। उमेश गौतम के सामने जीएसएम स्ट्रीट लाइट कंट्रोलर मॉडल को पेश किया। जो मोबाइल से आपरेट होता है। यह डिवाइस कोड नंबर डालते ही शहर की स्ट्रीट लाइटें चालू व बंद हो जाती है। और कंट्रोलर को तुरंत इसकी सूचना मिल जाती है। एक मास्टर डिवाइस में पांच पैनल लगती हैं जिसमें डेढ़ सौ से अधिक स्ट्रीट लाइटें आन-आफ हो सकती हैं। इसके लिए शहर के स्ट्रीट लाइटों में नया केबल डालना पड़ेगा। महापौर ने फिराकत के मॉडल की सराहना करते हुए रामपुर गार्डन वार्ड के अग्रसेन पार्क में इसका परीक्षण करने का निर्देश दिया है। परीक्षण सफल होने के बाद इसे शहर भर में लागू किया जा सकता है। वेडनसडे को फिराकत ने महापौर के सामने अपने हाइटेक्नोलाजी के मॉडल का प्रदर्शन किया। महापौर ने डिवाइस में आने वाले पूरे खर्च व समय के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

Posted By: Inextlive