एसपी सिटी ने रिस्पांस टाइमिंग चेक करने के लिए बुलाया पटेल चौक टॉप थ्री चीता मोबाइल के अच्छे प्रदर्शन पर की सराहना

बेहतर रेस्पांस वाले चीता मोबाइल
थाना चीता रिस्पांस टाइम
सुभाषनगर चीता-25 05:18 (10)
किला चीता-22 05:19 (11)
कैंट-कांधरपुर चीता-40 05:26 (18)

खराब रेस्पांस वाले चीता मोबाइल
थाना चीता रेस्पांस टाइम
किला-बांकरगंज चीता-19 05:40 (32)
सुभाषनगर-रामगंगा चीता-28 05:47 (39)
बारादरी-रुहेलखंड चीता-34 05:50 (42)


बरेली(ब्यूरो)। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी सजग है। बुधवार को एसपी सिटी ने मोबाइल चीता का रेस्पांस टाइम जानने के लिए सभी चीता मोबाइल टीम्स को पटेल चौक पर पहुंचने के आदेश दिए, जिसमें सुभाषनगर चीता-25 को रेस्पांस टाइम सबसे बेहतर रहा। तीन सबसे खराब रिस्पांस टाइम वाले चीता पर तैनात पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया।

टॉप थ्री को सम्मान
बुधवार की सुबह एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने चीता मोबाइल को रेस्पांस टाइम जानने के लिए बारी-बारी से शहर में तैनात 38 चीता मोबाइल को फोन कर पटेल चौक पहुंचने के आदेश दिए। सुभाषनगर चीता-25 को 5:18 बजे फोन किया तो वह 10 मिनट में पटेल चौक पहुंच गई। किला की चीता-22 को 5:19 पर कॉल की तो वह 11 मिनट और कैंट-कांधरपुर चीता को 5:26 कॉल करने पर 18 मिनट में पटेल चौक पहुंच गए।

सबसे खराब स्पिांस वाले हटाए
किला-बांकरगंज की चीता 19 को एसपी सिटी ने 5:40 पर कॉल की तो वह 32 मिनट में पटेल चौक पहुंची। वहीं सुभाषनगर-रामगंगा की चीता-28 कॉल करने के 39 मिनट और बारादरी-रुहेलखंड की चीता-34 सूचना के 42 मिनट बाद पटेल चौक पर पहुंची। जिस पर एसपी सिटी ने नाराजगी जताते हुए तीनों चीता पर तैनात पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई और चीता से हटा दिया।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने 38 चीता मोबाइल में से तीन सबसे बेहतर रेस्पांस टाइम वाले सुभाषनगर चीता-25, किला चीता-22 और कैंट-कांधरपुर चीता-40 पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। साथ नकद पुरस्कार के लिए उनके नाम भेजे हैं।

वर्जन
सबसे बेहतर रेस्पांस टाइम वाले तीन चीता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें नकद पुरस्कार भी दिलाया जाएगा। जबकि सबसे खराब रेस्पांस टाइम वाली तीन चीता पर तैनात पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive