देर रात तक जारी रहा काम, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

बरेली : इज्जतनगर स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार देर शाम एक टावर वैगन के दो पहिये पटरी से उतरे? गए। मंडल में रेल डिरेल का यह एक सप्ताह में दूसरा मामला है। जिसने अधिकारियों की ¨चता और बढ़ा दी है। बीते दिनों कासगंज-फर्रूखाबाद सेक्शन मेमा मालगाड़ी डिरेल मामले की अभी जांच पूरी नहीं हो सकी थी कि शुक्रवार को टावर वैगन के दो पहिए डिरेल हो गए। गनीमत रही की यह मामला मेनलाइन में नहीं हुआ। जिससे मेनलाइन चालू रही। हालांकि डीआरएम आशुतोष पंत ने इस मामले में भी जांच के आदेश दिए हैं।

मेन लाइन चालू रही

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम रेल विकास निगम बरेली सिटी से भोजीपुरा तक ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) डालने का कार्म कर रहा है। मार्च 2021 तक टनकपुर तक लाइन डाली जानी है, इसके लिए दिन रात काम किया जा रहा है। शुक्रवार शाम कंपनी के कर्मचारी टावर वैगन से लाइन डाल रहे थे, तभी रेल कारखाना के पास टावर वैगन के दोपहिया पटरी से उतर गए। जिसकी सूचना तुरंत कंट्रोल को दी गई। सूचना मिलते ही मंडल आफिस से अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंडल इज्जतनगर की टीम को बुला देर रात तक दोनों पहिए ऊपर लाने का काम किया जाता रहा। डीआरएम ने पहिए क्यों और कैसे पटरी से उतरे समेत अन्य ¨बदुओं पर जांचकर रिपोर्ट तलब की है।

Posted By: Inextlive