Bareilly : सर मेरे पति को जिंदा जलाकर मार दिया और मुझे घर से निकाल दिया मुझे न्याय चाहिए. कुछ ऐसी ही फरियाद लेकर सैटरडे को एसपी सिटी के पास एक महिला पहुंची. उसका आरोप है कि प्रॉपर्टी को लेकर दो महीने पहले उसके पति को जलाकर मार दिया गया. एसपी सिटी ने मामले की जांच किला पुलिस को सौंप दी है.


July में murder
मंजू किला छावनी में रहती है। मंजू की शादी फरवरी 2011 में अमित से हुई थी। उसका आरोप है कि अमित ने किला में एक मकान बनवाया था। इसमें अमित के बड़े भाई-भाभी व माता-पिता भी रहते थे। मकान में कब्जे को लेकर उसके जेठ-जेठानी अक्सर उसके पति से झगड़ा करते थे। उसका आरोप है कि 4 जुलाई 2013 को दोनों ने मिलकर उसके पति के साथ मारपीट की और उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। जब उसने शोर मचाया तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पड़ोसियों के आने पर उसके सास-ससुर अमित को हॉस्पिटल में ले गए लेकिन उसे नहीं जाने दिया गया। 16 जुलाई को अमित की हॉस्पिटल में मौत हो गई। जेठ-जेठानी के डर से सास-ससुर भी कुछ नहीं बोले। कुछ दिनों बाद जेठ-जेठानी ने उसकी सारी ज्वैलरी छीन ली और उसको 8 महीने की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। मंजू का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत किला थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Posted By: Inextlive