Bareilly: समाज में बढ़ रहे रेप डोमेस्टिक वॉयलेंस दहेज की घटनाओं को देखते हुए संडे को पुलिस लाइन में 'मेडिको लीगल' वर्कशॉप का आयोजन हुआ. वर्कशॉप एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देश पर कंडक्ट करवाई गई. इसमें डिस्ट्रिक्ट की महिला पुलिस अधिकारियों ने पार्टिसिपेट किया. वर्कशॉप में बतौर चीफ गेस्ट विधि विज्ञानशाला बरेली की वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. वंदना दुबे मौजूद रहीं.


140 महिला पुलिसकर्मी शामिलवर्कशॉप में बरेली, नवाबगंज, फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी, मीरगंज के टोटल 160 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इनमें से 140 महिला पुलिस अधिकारी शामिल रहीं। बतौर चीफ गेस्ट मौजूद डॉ। वंदना दुबे ने दहेज, रेप और डोमेस्टिक वॉयलेंस से जुड़ी तमाम जानकारियां पुलिसकर्मियों के साथ शेयर कीं। उन्होंने बताया कि अगर कोई डेडबॉडी मिलती है या फिर रेप की घटना होती है तो पुलिसकर्मियों को क्या करना चाहिए। इस तरह के क्राइम होने पर  क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमें इस तरह की सिचुएशन को कैसे हैंडल करना चाहिए। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने चीफ गेस्ट से क्वेश्चन किए, जिनका उन्होंने जवाब भी दिया।

Posted By: Inextlive